Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin mahaepisode ishaan dies on wedding day with savi there will bw blast after firing

GHKKPM Upcoming: ब्लास्ट में जाएगी ईशान की जान, क्या हो पाएगी सवि से शादी?

  • GHKKPM Upcoming: शो के अपकमिंग प्रोमो के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें दिखाया जा रहा है कि सवि से शादी वाले दिन ईशान पर कोई गोलियां चलाएगा। इस हादसे में ईशान की मौत हो जाएगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 07:57 AM
share Share

गुम है किसी के प्यार में शो का ये सीजन लीप के करीब है। अब क्लाइमैक्स में ईशान की मौत होगी यह सबको पता चल चुका है। इस बात से दर्शक दुखी भी हैं, हालांकि आगे की कहानी जानने के लिए भी उत्सुक हैं। सवि और ईशान को एक-दूसरे के लिए प्यार का अहसास होने के बाद पाटिल ईशान को मोलेस्टेशन केस में फंसा देगा। उसे बचाने के लिए सवि अपनी इज्जत की परवाह नहीं करेगी। दोनों की शादी भी होने लगेगी लेकिन कहानी में फिर से एक दर्दनाक मोड़ आ जाएगा।

सवि-ईशान की हो पाएगी शादी?

सवि ब्लास्ट में अपने मां-बाप सई और विराट को खो चुकी है। उसकी जिंदगी में एक और ट्रैजिडी होने वाली है। सवि की वजह से ईशान और भंवर पाटिल एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। भंवर ईशान को मोलेस्टेशन के झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार कर लेगा। ईशान के बेगुनाह होने का सबूत सिर्फ सवि ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान को बचाने के लिए सवि बता देगी कि रातभर वह उसके साथ था। सवि और ईशान दोनों एक-दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे। शादी का फैसला लेंगे। सवि दुलहन बनकर अपना एग्जाम देने जाएगी। वहां से लौटने के बाद वह मंडप में ईशान का इंतजार करेगी।

ब्लास्ट में मरेगा ईशान

मंडप में कोई मुखौटा पहनकर गोलीबारी करेगा। इससे वहां अफरा-तफरी मच जाएगी और ब्लास्ट होगा जिसमें ईशान की मौत हो जाएगी। इस सीजन के सारे कलाकार यानी रीवा, अक्का साहब, राव साहब हर कोई शो छोड़ने वाला है सिर्फ सवि बचेगी। लीप के बाद सवि की नई प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें लाइव हिंदुस्तान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें