Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

'गुम है किसी के प्यार में' से बाहर होते ही शक्ति अरोड़ा ने रिवील किया अपना फ्यूचर प्लान, कहा- वो जल्द ही अपने नए...

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
Sat, 22 Jun 2024, 10:46:PM
अगला लेख

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin serial: स्टार प्लस का फेमस सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस वक्त काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो अपने लीप को लेकर खबरों में बना हुआ है। लीप के चलते 'गुम है किसी के प्यार में' सवि और ईशान की जोड़ी को अलग कर दिया गया। इसकी वजह से दर्शक काफी भड़के हुए हैं। ईशान के बाद अब शो में नए कलाकारों की एंट्री हुई है। ईशान की जगह पर शो में मेन लीड के रोल में हितेश भारद्वाज नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में शक्ति ने अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग की थी। ऐसे में अब शक्ति ने शो से बाहर जाते ही अपने फ्यूचर प्लान के बारे में खुलकर बात की।

'गुम है किसी के प्यार में' के बाद अब ये है ईशान का प्लान

'गुम है किसी के प्यार में' में ईशान के किरदार से शक्ति अरोड़ा को एक नई पहचान मिली है। हर किसी ने ईशान को खूब प्यार दिया। ऐसे में जब से उन्हें शो से बाहर किया गया, दर्शक उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। वहीं, खुद शक्ति भी इस शो को छोड़ने को लेकर काफी निराश हैं। इसी बीच अब उन्होंने बता किया वो आगे क्या करना चाहते हैं। हाल ही में टेली एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ एक इंटरव्यू में शक्ति अरोड़ा ने कहा, 'अभी वो अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं। अगर उन्हें कोई अच्छा रोल ऑफर होतो है तो वो बिना देरी के उसे करने के लिए तैयार हो जाएंगे।'

क्या एक्शन रोल करेंगे शक्ति?

इसी इंटरव्यू में जब शक्ति अरोड़ा से कहा गया कि फैंस उन्हें एक्शन से भरपूर रोल में देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'अगर भगवान चाहेंगे, तो वह इसे खुले हाथों से लेने के लिए तैयार हैं।' इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस या खतरों के खिलाड़ी लेंगे? शक्ति ने इस प्रश्न पर खुलासा किया कि ये रियलिटी शो उनके लिए चाय का प्याला नहीं हैं। फैंस को उम्मीद है कि शक्ति अरोड़ा जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे।

ये भी पढ़े:GHKKPM में ईशान की जगह लेने पर बोले हितेश भारद्वाज, अब मेरा टारगेट है कि मैं...

ऐप पर पढ़ें
Ghum Hai Kisikey Pyaar MeiinghkkpmShakti AroraBhavika Sharma
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन