Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीghum hai kisikey pyaar meiin ishaan death viewers reaction people call it most tragic death

GHKKPM Reaction: दर्शकों से नहीं देखी गई ईशान की मौत, मेकर्स पर जमकर निकाली भड़ास

  • गुम है किसी के प्यार में शो में लीड एक्टर ईशान की डेथ देखकर दर्शक सदमे में हैं। लोग लिख रहे हैं कि अब शो देखना बंद कर देंगे। लंबे इंतजार के बाद सवि, ईशान की शादी हुई लेकिन दोनों साथ नहीं रह पाए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 06:08 AM
share Share

गुम है किसी के प्यार में शो का सीजन 2 खत्म हो गया है। अब इसमें 7 साल का लीप दिखाया जाएगा। इससे पहले लीड कैरेक्टर ईशान की मौत पर दर्शक काफी दुखी हैं। दर्शक सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं कि जब सीरियल देखने लायक हुआ था तब ही मेकर्स ने इसे ट्रैजिक बना दिया। कई लोग लिख रहे हैं कि अब वे सीरियल देखना बंद कर देंगे। बता दें कि दर्शक शुरू से ईशान और सवि की लव स्टोरी देखना चाहते थे। अब शो ऐसे मोड़ पर आकर खत्म हुआ जहां सवि और ईशान फाइनली शादी के बंधन में बंध गए।

ईशान ने लिया ईशा से वादा

शो में दिखाया गया है कि सवि और ईशान की शादी हो जाती है। तब तक भंवर पाटिल कहीं से आकर गोलियां चला देता है। इसमें शिखा को बचाने के लिए सवि गोली खा लेती है। भंवर ईशान को मार देता है। इलाज के दौरान ईशान की मौत दिखाई जाती है। वह मरते वक्त शान्तनु और ईशा से वादा लेता है कि वे लोग सवि के साथ हमेशा रहेंगे और उसके हिस्से का प्यार भी देंगे।

दर्शक हुए दुखी

शो में ईशान को जिस तरह से हॉस्पिटल में मरता दिखाते हैं उनसे दर्शक काफी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर कई सारे रिएक्शंस दिख रहे हैं। एक दर्शक ने लिखा है, मेकर्स ने बहुत दुख भरा एंड किया है। ट्रॉमा में हूं। एक ने लिखा है, ओह गॉड बहुत अजीब फीलिंग आ रही है अधूरेपन की। ऐसा किसी सीरियल में पहले नहीं हुआ। मैंने क्यों स्टार्ट किया था गुम2 देखना। सवि और ईशा को 2 पल ही मिले ईशान के साथ बिताने को। एक दर्शक ने लिखा है, ईशान का कैरेक्टर जितना भी खराब क्यों ना हो जाए, वह हमारा ईशान था। सबसे ट्रैजिक मौत, 4 गोली और रॉड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें