Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों को फेवरेट शो है। इस शो में लगातार आने वाले नए ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को बांधे रखते हैं। आमतौर पर देखा गया है कि जब भी शो की टीआरपी गिरती है तो उसमें लीप आता है, लेकिन यहां पर 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर होने के बाद भी लीप की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि बस कुछ ही दिनों में शो के सारे कलाकार गायब हो जाएंगे। इसी बीच अब शो में लीड रोल निभा रहीं सवि यानी भाविका शर्मा ने 'ईशवी' के पुनर्मिलन और शादी पर चुप्पी तोड़ी है।
भंवर पाटिल ने मचा रखा है बवाल
'गुम है किसी के प्यार में' इस डेली सोप में इस वक्त भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के साथ-साथ इंस्पेक्टर भंवर पाटिल ने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से खींच रखा है। शो में भंवर ने सवि से शादी करने और भोसले परिवार से बदला लेने के लिए सभी को अपने कब्जे में कर लेता है। कहा जा रहा कि वो भंवर के हाथों ही पूरे भोसले परिवार की मौत हो जाएगी। यानी मौजूदा ट्रैक ईशान, सावी, भंवर पाटिल और रीवा के इर्द-गिर्द घूमता है। इसी बीच स्टार प्लस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें दर्शकों को ईशान और सावी के पुनर्मिलन की झलक दिखाई गई है। ऐसे में अब भाविका शर्मा ने गुम है किसी के प्यार में में ईशान-सावी की शादी के बारे में खुलकर बात की...
'ईशवी' की शादी फैंस के लिए एक उपहार है
फिल्मीबीट की खबर के अनुसार भाविका शर्मा ने अपने एक बयान में कहा, 'मैं आभारी और धन्य हूं कि मुझे स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' में सावी की भूमिका निभाने का मौका मिला। सवि एक दृढ़ निश्चयी और स्वतंत्र महिला है, उसकी अपनी सोच है और वह अपनी राय रखती है। सावी की भूमिका निभाने का यह एक साल अनोखा रहा है और हर नए दिन के साथ नई सीख मिलती है। सावी की भूमिका निभाते हुए मैंने दिल और आत्मा से काम किया है और फैंस ने सावी को खूब पसंद किया है। पुनर्मिलन और सुलह सभी ईशवी प्रशंसकों के लिए एक उपहार है। मैं 'ईशवी' प्रशंसकों के लिए आभारी हूं, जिन्होंने प्यार, प्रशंसा और तालियों की बौछार की है।'