Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin After Shakti Arora Quits Kaveri Priyam Varun Jain To Play Important Roles In Bhavika Sharma

GHKKPM में शक्ति अरोड़ा की जगह इस एक्टर की एंट्री हुई पक्की? इस तरह कहानी लेगी नया मोड़

  • Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया जा गया कि ईशान रीवा से नहीं, बल्कि सवि से शादी कर रहा है। ऐसे में दोनों फिर से एक होने को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में तूफान आ जाता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 02:19 PM
share Share

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों का फेवरेट रहा है। ये शो टीआरपी में भी हमेशा ही टॉप पायदान पर रहा है। ऐसे में बीते कुछ दिनों से शो को लेकर कई हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शो में लीप आने वाला है। इसके चलते शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह सहित भोसले परिवार के अन्य लोग बाहर हो जाएंगे। पुराने कलाकारों में सिर्फ भाविका शर्मा ही नजर आएंगी। इसी बीच अब शो में दो नए कलाकारों की एंट्री होने जा रही है। आइए जानते हैं कौन है वो?

शो में होगी इन दो नए चेहरों की एंट्री

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'गुम है किसी के प्यार में' शो में लीप के बाद दो नए चेहरों की एंट्री होने जा रही है। अब तक शक्ति की जगह अब तक एक नहीं बल्कि तीन एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच अब एक और एक्टर के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि 'दीया और बाती हम' और 'तेरा मेरा साथ रहे' एक्टर वरुण जैन हैं। कहा जा रहा है कि शक्ति जगह लीप के बाद अब वरुण नजर आएंगे। वरुण के अलावा 'ये रिश्ते हैं प्यार के' की एक्ट्रेस कावेरी प्रियम का नाम भी सामने आ रहा है। दोनों ही स्टार्स शो में लीड रोल निभाते नजर आाएंगे। कावेरी 'जिद्दी दिल माने ना' और 'दिल दियां गल्लां' जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं।

इनके नामों की भी हो रही है चर्चा

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार, 'आपकी नजरों ने समझा' फेम ऋचा राठौड़ और 'नीरजा' की लीड आस्था शर्मा को भाविका शर्मा अभिनीत शो के लिए संपर्क किया गया है। वहीं, 'बहू हमारी रजनीकांत' की अभिनेत्री पल्लवी प्रधान और 'तेरी मेरी डोरियां' के स्टार सागर सैनी को भी शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है। इसके अलावा ईशान यानी शक्ति अरोड़ा की जगह पर हर्षद चोपड़ा और हितेश भारद्वाज का नाम भी सामने आ चुका है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लीप के बाद शो में क्या बदलाव होंगे और ईशान के जाने के बाद सावी की जिंदगी में किसकी एंट्री होगी।

शो में होगी ईशान की मौत

हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिखाया जा गया कि ईशान रीवा से नहीं, बल्कि सवि से शादी कर रहा है। ऐसे में दोनों फिर से एक होने को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन तभी उनकी जिंदगी में तूफान आ जाता है। कोई ईशान पर गोली चलाता है और शादी का मंडप मातम में बदल जाता है। हालांकि, प्रोमो में ये नहीं दिखाया गया कि ईशान की मौत होती है या नहीं और न ही गोली चलाने वाले का चेहरा रिवील किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें