Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

GHKKPM: सवि ने सबकी जान बचाने के लिए पाटिल से शादी करने लिया फैसला, लेकिन तभी उसने ईशान के सिर पर....

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
Sun, 16 Jun 2024, 09:29:PM
अगला लेख

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' इस वक्त इंस्पेक्टर भांवर पाटिल का फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। भंवर, ईशान और रीवा की शादी में मंडप तक पहुंच जाता है। वो पूरे भोसले परिवार को किडनैप कर लेता है। यह नहीं भंवर के साथ उसका पूरा गिरोह भी शामिल होता है। वो सभी को बंदूक की नोक पर रखकर सभी को मारने की धमकी देता है। वो सवि के सामने शर्त रखता है कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगी तो सभी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।

भंवर से शादी को तैयार हो जाती है सवि

सवि भोसले परिवार को बचाने के लिए भंवर पाटिल से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है। वो इसके लिए अपनी पूरी जिंदगी तक दांव पर लगा देती है। सवि को ऐसा करता देख ईशान उसे रोकने की कोशिश करता है। इस पर सवि कहती है मैं अपनी मर्जी से शादी करने के लिए तैयार हूं और आप होते कौन हो मुझे ये शादी करने से रोकने वाले। ये सुनकर ईशान हैरान हो जाता है। वो जानता है कि ये सब सवि सिर्फ उसके परिवार को बचाने के लिए कर रही है।

ईशान ने सबके सामने किया सवि के लिए अपने प्यार का इजहार

सवि की बात सुनकर ईशान सबके सामने कहता है कि मुझे कैसे फर्क नहीं पड़ेगा। मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद होता नहीं देख सकता। मैं तुमसे प्यार करता हूं सवि। ये सुनकर रीवा और वहां मौजूद हर किसी के होश उड़ जाते हैं। सवि को फिर से ईशान संग बताया हर पल याद आ जाता है। लेकिन वो फिर भी सबकी जान बचाने के लिए भंवर से शादी करने के लिए कहती है। उधर, भंवर ईशान की बात सुनकर उसके सिर पर गन तान देता है। अब देखने ये है कि अगले एपिसोड में क्या ईशान और भोसले परिवार भंवर की दरिंदगी का शिकार होंगे या फिर कोई उनकी जान बचाएगा। 

ऐप पर पढ़ें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन