Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक के बाद एक नए और दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते दिनों ईशान पर जिस लड़की ने रेप का झूठा आरोप लगाया था। उसी सुमन नाम की लड़की को भंवर पाटिल ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को बचाने और ईशान को फंसाने के लिए उसे पंखे पर लटका दिया ताकि सबको लगे कि उसने खुद अपनी जान ली है। इसके बाद लोगों को यही लगा कि उसने ईशान की वजह से अपनी जान दे दी है। लेकिन सवि शांत बैठने वालों में से नहीं थी। उसने भंवर का सच सबके सामने लाने की ठान ली थी।
भंवर पाटिल ईशान को अरेस्ट करने पहुंचा। उसने ईशान को वापस सलाखों के पीछे डाल दिया। उससे कहा कि देखा मैं क्या कर सकता हूं। भंवर का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ उसने ईशान को जमकर मारा। तभी सवि थाने में पहुंच जाती है। वो भंवर को ऐसा करने से रोकती है। भंवर जैसे ही उससे बात करने के लिए उसे छूता है ईशान चिल्लाने लगता है कि सवि को हाथ मत लगाना। ये सुनकर उसका गुस्सा और भी बढ़ जाता है। वो सवि से कहता है कि आप इस मामले के बीच में मत पड़िए। ये पुलिस का काम है और कई बार हमें ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं।
सवि समझ गई थी कि भंवर कुछ तो गड़बड़ कर रहा है। बस यही सच जानने के लिए वो सुमन के घर पहुंच जाती है। उसके हाथ सुमन का लैपटॉप लगता है, जिसमें भंवर के नाम का एक फोल्डर होता है। सवि जब उसे ओपन करती है तो उसे सुमन की मौत से पहले का एक वीडियो मिलता है, जिसे लेकर वो सीधा कमिश्नर के पास जाती है। इस वीडियो में भंवर और सुमन बात करते नजर आते हैं और किस तरह पाटिल ने उसे मारा ये सब रिकॉर्ड होता है। वीडियो देखने के बाद सारा सच सामने आ जाता है। कमिश्नर ईशान को जेल से रिहा कर देते हैं और भंवर को हिरासत में ले लेते हैं। वहीं, सवि रीवा से आखिरी बार ईशान से बात करने की इजाजत मांगती है।
ये भी पढ़े:GHKKPM में लीप की खबर से सदमे में है ये कलाकार, कहा- आखिरी दिन मैं…