Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdid bigg boss 19 contestant tanya mittal told a lie about her age check what internet thinks

Bigg Boss 19: क्या गलत उम्र बता रही हैं तान्या मित्तल? देखें लोगों को क्यों लग रहा झोल

संक्षेप: तान्या मित्तल की हर बात में लोगों को लूप-होल्स मिल जाते हैं। अब उनकी उम्र से जुड़ा एक प्रमोशनल कार्ड चर्चा में है जिसमें उनकी उम्र 25 दिख रही है। लोगों का कहना है कि तान्या अपनी उम्र अलग-अलग बताती हैं।

Tue, 7 Oct 2025 12:55 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 19: क्या गलत उम्र बता रही हैं तान्या मित्तल? देखें लोगों को क्यों लग रहा झोल

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने हाई-फाई बयानों के चलते लोगों के निशाने पर रहती हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर डिसकशन शुरू हो गया है। लोगों को लग रहा है कि तान्या ने यहां भी झूठ बोला है। दरअसल बिग बॉस 19 के एक प्रमोशनल कार्ड में तान्या की उम्र 25 साल दिख रही है, वहीं लोग तान्या के बयान खोज रहे हैं जहां उन्होंने अलग-अलग उम्र बताई है।

कितने साल की हैं तान्या?

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उन्हें लाइफस्टाइल से जुड़े बयानों पर ट्रोल भी किया जाता है। अब लोगों को उनकी उम्र में भी झोल मिल गया है। Reddit पर बिग बॉस का एक प्रमोशनल कार्ड शेयर किया गया है। इसमें तान्या मित्तल का डेट ऑफ बर्थ 27 सितंबर 2000 दिख रहा है। इस हिसाब से तान्या की उम्र 25 साल हुई। इस पोस्ट के साथ कमेंट है, तान्या का दावा है कि वह अपनी जिंदगी के 27-28 साल तक शाम 6 बजे के बाद बाहर नहीं निकल पाईं। इस हिसाब से तो वह सिर्फ 25 साल की हैं।

तान्या की असली उम्र पर क्या बोले लोग

इस पोस्ट पर एक ने कमेंट किया है, तान्या मित्तल की बात आती है तो सेंस की बात छोड़ ही दो। एक ने लिखा है, मेरा एक परिचित उसका बैचमेट है। वह लेट 30s में है 30 की नहीं। उसका छोटा भाई मिड 30 में है। एक ने लिखा है कि तान्या एपिसोड में ही अपनी उम्र 30 साल बता चुकी है। एक ने लिखा है कि तान्या की 2000 डेट ऑफ बर्थ वाला कार्ड बिग बॉस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर था। ऐसा बिना तान्या की जानकारी के नहीं हो सकता।

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।