Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDid Asim Riaz Abuse Karan Veer Mehra As He Lift The Trophy Says Loser Did Something At 40

आसिम रियाज ने बिना नाम लिए करण वीर मेहरा को दी गाली? कहा- लूजर ने 40 साल की उम्र में…

आसिम रियाज शो खतरों के खिलाड़ी 14 में बतौर कंटेस्टेंट गए थे। हालांकि शो के शुरू होते ही उनका रोहित शेट्टी और अभिषेक कुमार के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद आसिम ने शो छोड़ दिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:07 PM
share Share

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी हाल ही में खत्म हुआ है। 14वें सीजन में करण वीर मेहरा विनर बने हैं। शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन लगता है कि अभी विवाद का अंत नहीं हुआ। करण वीर के विनर बनने के बाद आसिम रियाज ने एक पोस्ट किया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने करण पर निशाना साधा है। दरअसल, शो के दौरान करण ने आसिम रियाज को कई बार निशाने पर लिया था।

क्या लिखा आसिम ने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आसिम ने एक पोस्ट लिखा, जिसमें गाली का इस्तेमाल है। उन्होंने लिखा कि इस &^%$ को मुझे बदनाम करना था, ताकि दिखाया जा सके कि लूजर ने 40 साल की उम्र में कुछ किया है। अपने पोस्ट में आसिम ने भले ही करण का नाम नहीं लिखा हो, लेकिन कहा जा रहा है कि यह हमला उन पर ही था।

जब खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान रोमानिया से लौटने पर जब करण मेहरा और बाकी सेलिब्रिटीज से आसिम रियाज के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि वह कौन हैं? कई सेलिब्रिटीज ने आसिम के बिहेवियर को लेकर भी आलोचना की थी। वहीं, एक्टर को उनके फॉलोवर्स की तरफ से काफी सपोर्ट भी मिला था।

शिल्पा ने किया था आसिम को सपोर्ट

आसिम को सपोर्ट करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा था कि उन्हें दूसरों ने उकसाया था। आसिम रियाज के करीबी अली गोनी ने भी शिल्पा की बातों पर सहमति जताते हुए एक्टर के साथ खड़े नजर आए।

नियति ने क्या कहा था

इससे पहले, नियति फतनानी ने विवाद पर कहा था कि जब ये आसिम वाली घटना हुई, तब वह आसानी से बहुत सी बातें कह सकते थे, आप जानते हैं कि उनके बॉडीगार्ड्स आ गए थे। असीम सर के काफी करीब था। वह कुछ इस तरह से था कि आखिर कैसे मुझे यह बता सकते हो। मैं 30 साल का हूं। सॉरी कि आपने अपने करियर में रियल आदमी से बात नहीं की है और अब आप असल आदमी को देख रहे हो। एपिसोड में सारी चीजें नहीं दिखाई दीं।

आसिम को लेकर क्या बोले थे करण

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 14 में करण वीर मेहरा ने तो ट्रॉफी जीती, लेकिन कृष्णा श्रॉफ फर्स्ट रनरअप और गशमीर महाजनी सेकंड रनरअप रहे। फिनाले जीतने के बाद करण ने आसिम के बारे में कहा था कि अगर उनका एटिट्यूड सही होता तो वह विनर भी बन सकते थे। बता दें कि इस सीजन में रोहित शेट्टी और मेकर्स से आसिम रियाज की लड़ाई हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें