
वह पूरी मुंबई के साथ सो रहा था… क्या अनुषा दांडेकर ने एक्स-बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की तरफ किया इशारा?
संक्षेप: अनुषा दांडेकर करण कुंद्रा पर पहले भी चीटिंग का आरोप लगा चुकी हैं। अब उनका एक इंटरव्यू चर्चा में है। इसमें उन्होंने कहा है कि वह जिस डेटिंग ऐप का कैंपेन कर रहे थे उससे ही लड़कियों को डेट करने लगे थे।
अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा रिलेशनशिप में रहे हैं। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। करण तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं और उनसे शादी करने वाले हैं। अब अनुषा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बिना नाम लिए बताया था कि उनका एक्स डेटिंग ऐप से सेटिंग करके दूसरी लड़कियों के साथ भी इंटीमेट हो रहा था। लोग गेस कर रहे हैं कि अनुषा करण कुंद्रा के बारे में ही बात कर रही थीं।
डेटिंग ऐप का गलत इस्तेमाल
अनुषा इस इंटरव्यू में बोलती हैं, 'डेटिंग ऐप्स के साथ मेरा सबसे हैरान करने वाला अनुभव ये था कि मुझे एक डेटिंग ऐप के कैंपेन के लिए साइन किया गया था। उस वक्त जो मेरा बॉयफ्रेंड था, मैंने उसको भी डील दिलवा दी ताकि वो भी मेरे साथ कैंपेन कर सके। वह उस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल दूसरी लड़कियों से बात करने और मिलने में करने लगा और हम कैंपेन साथ कर रहे थे।'
पूरी मुंबई के साथ सो रहा था
अनुषा ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने कई बार धोखा दिया। वह बोलीं, 'मतलब हमें इस कैंपेन का फेस होना था और वह इसका इस्तेमाल करके दूसरी लड़कियों से बात कर रहा था, मिल रहा था जो कि बाद में मुझे पता चला कि वह पूरी मुंबई के साथ सो रहा था।
बंबल पर थे करण कुंद्रा?
अगस्त के महीने में एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें करण कुंद्रा की प्रोफाइल बंबल ऐप पर बनी दिख रही थी। लोग हैरान हो रहे थे कि ये असली है या नकली। अनुषा पहले भी करण पर धोखा देने और झूठ बोलने का आरोप लगा चुकी हैं।

लेखक के बारे में
Kajal Sharmaलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




