Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDhanashree Verma Close Bond With Arbaz Patel In Rise and Fall Is Nikki Tamboli To Enter The Show
धनश्री वर्मा के साथ बॉयफ्रेंड अरबाज के क्लोज बॉन्ड के बीच राइज एंड फॉल में एंट्री ले सकती हैं निक्की तंबोली

धनश्री वर्मा के साथ बॉयफ्रेंड अरबाज के क्लोज बॉन्ड के बीच राइज एंड फॉल में एंट्री ले सकती हैं निक्की तंबोली

संक्षेप: निक्की तंबोली और अरबाज पटेल रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनो कुछ समय से साथ हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अरबाज का धनश्री वर्मा संग बॉन्ड काफी चर्चा में है।

Tue, 30 Sep 2025 06:53 AMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अश्नीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल काफी चर्चा में है। शो में हर दिन हंगामे हो रहे हैं। कुछ दिनों से शो में धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल का क्लोज बॉन्ड काफी चर्चा में है। इस बॉन्ड को लेकर लोगों के मन में सवाल खड़े ही हो रहे थे कि अब खबर आ रही है कि अरबाज की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली शो में आ सकती हैं।

निक्की आएंगी शो में

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की जल्द राइज एंड फॉल में एंट्री आने वाली हैं। सब फाइनल हो गया है और यह कोई अफवाह नहीं बल्कि सच है। बता दें कि कुछ दिनों पहले जब अरबाज को शो में पेंटहाउस छोड़कर बेसमेंट के वर्कर्स के पास जाना पड़ा तब धनश्री काफी रोई थीं। जाने से पहले अरबाज ने धनश्री को अपना ध्यान रखने और गेम अच्छे से खेलने की सलाह दी थी।

अरबाज-धनश्री का बॉन्ड

बता दें कि शो के दौरान ही अरबाज ने धनश्री को यह भी कहा था कि दूसरे मेल कंटेस्टेंट्स को हग मत किया करो और अगर करती हो तो साइड हग किया करो। वहीं धनश्री कहती हैं कि उन्हें सबसे मिलना अच्छा लगता है इसलिए वह हग करती हैं और आगे भी करेंगी। इस बातचीत के बाद दोनों के बॉन्ड को लेकर और सवाल खड़े होने लगे थे।

क्या होंगे बड़े हंगामे

अब देखते हैं कि निक्की अगर आती हैं तो फिर क्या होता है। उनका और निक्की के बीच कैसा बिहेवियर होता है और क्या वह अरबाज से नाराज हैं कि नहीं वो भी पता चल जाएगा।

वैसे शो में धनश्री, अरबाज के साथ पर्सनल लाइफ के बारे में काफी डिस्कशन भी करती दिखी हैं खासकर युजवेंद्र चहल को लेकर भी।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।