Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDevoleena Bhattacharjee Share Video Of Ganesh Chaturthi Her Husband Shanawaz Shaikh Bring Bappa Home

देवोलीना भट्टाचार्जी के पति शाहनवाज शेख घर लेकर आए बप्पा, फैंस बोले- दूसरे धर्म के होकर भी कितना सपोर्ट करते हैं

प्रेग्नेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गणपति भगवान का स्वागत करने के लिए घर सजाती हुई दिख रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 09:23 AM
share Share

आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक सभी धूम-धाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रहे हैं। सभी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए हैं गणपति बप्पा का स्वागत करते हुए। ऐसा ही एक वीडियो देवोलीना भट्टाचार्जी का सामने आया है। वीडियो में आप देखेंगे कि देवोलीना घर को सजाती हैं फूलों से। वहीं बैकग्राउंड में गणपति का गाना बज रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान देवोलीना के पति शाहनवाज शेख भी नजर आ रहे हैं।

क्या है वीडियो में खास

शाहनवाज बप्पा को उठाकर घर लेकर आते हैं। इसके बाद पूरा परिवार बप्पा की पूजा करते हैं। सभी को यह वीडियो बहुत पसंद आया। सभी तारीफ कर रहे हैं कि कैसे दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के धर्म और ट्रेडिशन में सपोर्ट करते हैं।

लोगों के रिएक्शन

एक फैन ने कमेंट किया है कि यही बात तो अच्छी लगती है। भाईसहाब दूसरे धर्म से हैं फिर भी कितना सपोर्ट करते हैं। उनके लिए इज्जत बढ़ गई है। एक ने कमेंट किया कि ये साल आपके लिए बहुत स्पेशल है। बप्पा आपको बहुत सारी खुशी देंगे।

खास है देवोलीना के लिए इस साल की गणेश चतुर्थी

देवोलीना के लिए वैसे सच में ये गणेश चतुर्थी काफी खास है क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर में बेबी आने वाला है। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। वैसे तो कुछ समय से कई खबरें आई थीं उनकी प्रेग्नेंसी की, लेकिन एक्ट्रेस ने पहले मना किया। अब सोशल मीडिया अनाउंसमेंट के बाद फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया।

बता दें कि देवोलीना ने शाहनवाज से दिसंबर 2022 में कोर्ट मैरिज की है। उस समय एक्ट्रेस को दूसरे धर्म के शख्स से शादी करने पर काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिलहाल शो छठी मइया की बिटिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें