दलजीत कौर ने लगाई पति निखिल की क्लास, धमकी देते हुए कहा- तुमने मेरे बेटे के साथ...
दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर निखिल पटेल पर अपनी भड़ास निकाली है और कहा कि जल्द ही उनकी पूरी सच्चाई वह सबको बताएंगी।
दलजीत कौर और निखिल पटेल का रिश्ता टूट गया है, लेकिन इसके साथ ही इनके विवाद भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में निखिल ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि दलजीत को पता था कि उनका तलाक नहीं हुआ है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि दलजीत इंडिया से दूर बिना लाइमलाइट के सिंपल लाइफ जी नहीं पा रही थीं। अब दलजीत ने सोशल मीडिया पर निखिल को करारा जवाब दिया है और साथ ही उनकी पोल भी खोली है।
पुलिस के सामने नहीं आए निखिल
दलजीत ने लिखा, 'तुम्हारे पास 3 दिन थे भारत में, एफआईआर पता लगने के बाद जो कि तुमने खुद कहा कि तुम्हें पता था। अगर जो भी बकवास तुमने लिखा वो सच है तो तुम पुलिस स्टेशन जाते और अपनी स्टोरी बताते, पीआर को भेजने की बजाय। तुम भारत छोड़कर चले दए जबकि बार-बार तुम्हें पुलिस बुला रही थी। तुम्हारी पीआर स्टोरी मुझे इंसाफ नहीं देने वाली और तुम जैसे इंसान को तो जरूर सजा मिलनी चाहिए। हमारी शादी को इवेंट बताना, तुम्हें शर्म आनी चाहिए। भारत में उसे शादी ही कहते हैं और हां पुलिस ने मराठी में एनआरआई लिखा है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि जुर्म करने वाले एनआरआई है या ब्रिटिश नागरिक। तुम मेरा देश छोड़कर क्यों गए अगर ये सब सच होता जो दुम स्टेटमेंट में दे रहे हो मीडिया को? तुम्हें तो पुलिस के सामने बैठकर आंखों में आंख डालकर बात करनी थी।'
धोखा दे रहे थे निखिल
एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने भारत आकर काम की बात की क्योंकि मुझे परिवार की दिक्कतों के बारे में डिस्कस नहीं करना था क्योंकि मुझे लगा था कि तुम एक फ्लाइट पकड़कर आओगे और बैठकर चीजें सॉल्व करोगे। लेकिन तुमने तो फ्लाइट ली, लेकिन अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ। तुम दोनों को शर्म आनी चाहिए। उसके बच्चे हैं। तुम अपने बच्चों के सामने क्या उदाहरण दे रहे हो? मैंने तुम्हारी बेटी को सिर्फ प्यार दिया है और हमेशा दूंगी। लेकिन तुमने मेरे बेटे के साथ क्या किया उसके बारे में से किसी को नहीं पता, लेकिन ज्यादा दिन तक ऐसा नहीं होगा। मैं शादी से खुश थी और तुम्हारे साथ नई लाइफ शुरू करना चाहती थी।'
दलजीत बोलीं इंसाफ मिलेगा
आखिर में दलजीत ने लिखा, 'मैंने वहां पेन्टिंग की और एक पेन्टिंग तुम्हारे कलीग को भी दी थी। मैं हाउसवाइफ के तौर पर खुश थी और वहां भी पैसा कमाने की सोच रही थी जो कि तुम भी चाहते थे। तो अगर तुम सही थे तो तुम्हें पुलिस से भागना नहीं था। मैं पुलिस स्टेशन गई क्योंकि मुझे इंसाफ चाहिए था।'
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।