Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT Winner Elvish Yadav Got Death Threat During Cricket Match with Munawar Faruqui

एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी! खाली मैदान में कराना पड़ा मुनव्वर के साथ मैच

  • Elvish Yadav Death Threat: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है। एल्विश यादव दिल्ली में मुनव्वर फारुकी के साथ मैच खेल रहे थे जब उन्हें यह धमकी मिली।

एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी! खाली मैदान में कराना पड़ा मुनव्वर के साथ मैच
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 04:44 PM
share Share

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के विजेता रहे यूट्यूबर एल्विश यादव को एक क्रिकेट मैच के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई है। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ एल्विश यादव का रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में मैच था। मुनव्वर और एल्विश के बीच ECL 2024 के इस मैच में दोनों ही सेलेब्रिटी अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। एल्विश यादव ने हरियाणवी हंटर्स की कप्तानी की वहीं मुनव्वर फारुकी मुंबई डिसरप्टर्स के कप्तान बने थे।

एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी

शेफाली बग्गा प्रिजेंटर थीं और उनकी मौजूदगी में दोनों कैप्टन्स के बीच फील्ड पर थोड़ी हंसी मजाक भरी बहस हुई जिसके बाद मैच शुरू हो गया। हालांकि एल्विश यादव को मुनव्वर फारुकी के खिलाफ खेलने की वजह से मिली जान से मारने की धमकी के बाद ग्राउंड पर और अधिकारियों के बीच सनसनी फैल गई। भीड़ के खचाखच स्टेडियम को खाली कराया गया क्योंकि सेलेब्रिटीज की सुरक्षा सबसे जरूरी थी।

सिर्फ मैनेजमेंट की मौजूदगी में कराया गया मैच

इस मैच के दौरान के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के एंट्री डोर लॉक कर दिए गए। सोशल मीडिया पर वो वीडियो देखे जा सकते हैं जिनमें मुनव्वर फारुकी के फैंस को बहुत भारी तादात में ग्राउंड पर अपने पसंदीदा कॉमेडियन को सपोर्ट करते देखा जा सकता है। स्टेडियम खाली कराए जाने के बाद सिर्फ मैनेजमेंट और कुछ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में खेल शुरू कराया गया। एल्विश और ऑर्गनाइजर्स द्वारा हालांकि इस मामले पर अभी आधिकारिक बयान जारी किया जाना बाकी है।

कहां से शुरू हुआ था यह पूरा बवाल?

मालूम हो कि इस साल इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के दौरान मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव को साथ में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते देखा गया था। दोनों मैच के दौरान एक दूसरे को गले लगाते और एक दूसरे के साथ तस्वीरें खींचते नजर आए थे। हालांकि फैंस को यह बात रास नहीं आई थी। एल्विश यादव को जहां ट्रोल्स ने गद्दार का टैग दिया वहीं कई लोगों ने उन्हें एंटी हिन्दू कहा। क्योंकि लोगों को एल्विश यादव का मुनव्वर के साथ इतना फ्रैंक होना अच्छा नहीं लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें