Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 winner speculation report claims sana Maqbool name leaked lovekesh kataria and naezy will be in top 3

Bigg Boss OTT 3: स्पेशल इविक्शन, टॉप 3 कंटेस्टेंट्स और विनर में शॉकिंग ट्विस्ट… देखें क्या है अंदर की खबर

  • BB OTT Top 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर विनर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कयास लगाया गया है कि टॉप 3 में किनके बीच मुकाबला होगा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 08:26 AM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले नजदीक है। इस बीच सोशल मीडिया पर विनर के नाम की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बीते इन्फ्लुएंसर्स के जीतने के रिकॉर्ड को देखते हुए शुरुआत से माना जा रहा था कि लव कटारिया ये शो जीत सकते हैं। फैन फॉलोइंग देखते हुए शिवानी को भी विजेता ट्रोफी का दावेदार माना जा रहा था। अब उनका इविक्शन हो चुका है। अंदर की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैंड फिनाले में मेकर्स सबको चौंका सकते हैं और कोई ऐसा विनर बनेगा जिसकी लोगों को उम्मीद नहीं होगी।

होंगे 2 शॉकिंग इविक्शन

विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के इविक्शन के बाद बिग बॉस के घर में 7 लोग बचे हैं। ये हैं अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और लवकेश कटारिया। ये सारे कंटेस्टेंट फिनाले वीक तक पहुंच चुके हैं। फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस का फिनाले ब्लॉकबस्टर होगा। मेकर्स चाहते हैं कि इस बार शो का फिनाले काफी एंटरटेनिंग हो। अभी मिड वीक इविक्शन होगा। इसके बाद स्पेशल इविक्शन भी प्लान किया है जिसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिलेंगे।

नेजी को है रैपर्स का सपोर्ट

द खबरी एक ट्वीट के मुताबिक, टॉप 3 में लव कटारिया होंगे जिन्हें एल्विश यादव का सपोर्ट है। दूसरा नाम है सना मकबूल का और तीसरे कंटेस्टेंट होंगे नेजी जिन्हें कई सारे बड़े रैपर्स का सपोर्ट है।

अरमान ने खुद मानी हार

अरमान मलिक की भी फैन फॉलोइंग तगड़ी है। हालांकि वह पूरे सीजन कॉन्ट्रोवर्सी में रहे और मीडिया के आने के बाद वह खुद मान चुके हैं कि उनके विनर बनने से गलत उदाहरण पेश होगा क्योंकि मेकर्स पॉलीगैमी को सपोर्ट नहीं करते। रणवीर शौरी को लोगों का कम सपोर्ट है।

सना मकबूल जीतेंगी शो?

खबरें हैं कि विनर का नाम लीक हो चुका है और मेकर्स ट्विस्ट चाहते हैं इसलिए दो लड़कों के बीच सना मकबूल विजेता बनेंगी। हालांकि बिग बॉस में लास्ट मोमेंट तक कुछ कहना मुश्किल होता है इसलिए इस सीजन के विनर का नाम जानने के लिए 2 अगस्त तक इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें