Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने इस कंटेस्टेंट के साथ शेयर की अपनी ट्रॉफी, बोलीं- इसे पहले दिन से…
- Bigg Boss OTT 3 Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर के नाम का ऐलान हो गया है। सना मकबूल ने शो जीत लिया है।
'बिग बॉस ओटीटी-3' का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया है। इसके साथ ही 'बिग बॉस ओटीटी-3' के विजेता का नाम भी घोषित हो गया है। देखिए पहले रणवीर शौरी, नेजी, सना मकबूल, कृतिका मलिक और साई केतन राव टॉप-5 में पहुंचे। फिर कृतिका और साई को बाहर किया गया। इसके बाद रणवीर घर से बेघर हुए। फिर शो के होस्ट अनिल कपूर ने टॉप-2 को साथ में घर से बाहर बुलाया।
अनिल कपूर ने किया विनर के नाम का ऐलान
सना और नेजी ने साथ में 'बिग बॉस ओटीटी-3' की लाइट्स बंद कीं और हाथ पकड़कर मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर आए। पहले तो अनिल कपूर ने दोनों के साथ खूब सारी मस्ती की और फिर सना मकबूल को 'बिग बॉस ओटीटी-3' का विनर घोषित कर दिया। सना को पहले यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब सब चिल्लाने लगे तब सना को विश्वास हुआ और वह रो पड़ीं।
इमोशनल हुईं सना मकबूल
सना इमोशनल हो गईं, लेकिन सना से ज्यादा इमोशनल उनकी मां हो गईं। ऐसे में सना सबसे पहले भागकर अपनी मां के पास गईं। सना ने अपनी मां को गले लगाया और फिर आकर ट्रॉफी ली। सना ने शो के होस्ट अनिल कपूर से कहा कि वो ये ट्रॉफी नेजी के साथ शेयर करना चाहती हैं क्योंकि जब पूरा घर उनके खिलाफ था तब नेजी ने ही उनका साथ दिया था। उनपर भरोसा किया और बोला, ‘इस लड़की में दम है।’ अनिल कपूर मान गए और फिर सना ने नेजी के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी पकड़ी। यहां देखिए तस्वीरें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।