लव कटारिया नहीं यह कंटेस्टेंट होगा Bigg Boss OTT 3 का विनर! ज्योतिषी गीतांजलि ने की भविष्यवाणी
- Bigg Boss OTT 3 Winner Name: लव कटारिया, अरमान मलिक, सना मकबूल या फिर रणवीर शौरी? कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन का विनर होगा? एस्ट्रोलॉजर गीतांजलि की मानें तो उन्हें इस सवाल का जवाब पता है।
अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब फिनाले वीक से बहुत कुछ ही दिन दूर है। बैक टू बैक एविक्शन्स के बाद अब जनता को समझ आने लगा है कि लव कटारिया और रणवीर शौरी के अलावा अरमान मलिक और सना में ही कोई विनर बनेगा। लेकिन बिग बॉस में जनता की वोटिंग और नॉमिनेशन्स के आधार पर किसी भी वक्त गेम बदल जाता है। ऐसे में विनर कौन होगा यह कहना मुश्किल है, लेकिन एल्विश की कॉन्ट्रोवर्सी और पायल-चंद्रिका का एविक्शन तक प्रेडिक्ट कर चुकीं एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर ने भविष्यवाणी कर दी है कि इस सीजन का विनर कौन सा कंटेस्टेंट होगा।
बताया था पायल-चंद्रिका हो जाएंगी एविक्ट
ज्योतिष गुरु डॉक्टर गीतांजलि सक्सेना ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बताया कि कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन का विनर होगा। गीतांजलि अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं और कई सेलेब्रिटीज की प्रेग्नेंसी से लेकर उनकी जिंदगी की सक्सेस और विवादों से जुड़ी सटीक भविष्यवाणियां कर चुकी हैं। गीतांजलि का कहना है कि उन्होंने अपने चैनल पर काफी पहले ही बता दिया था पायल मलिक और चंद्रिका दीक्षित शुरुआती हफ्तों में ही एविक्ट हो जाएंगी। बिग बॉस कंटेस्टेंट विशाल पांडे के बारे में भी उन्होंने प्रेडिक्ट किया था कि अगर बचकर नहीं रहे तो जुलाई महीने में वो एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ सकते हैं।
लव नहीं होंगे बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर
गीतांजलि ने कहा कि जहां तक इस सीजन के विनर की बात है तो रणवीर शौरी में इस सीजन का विनर बनने का दम है। गीतांजलि ने कहा कि उन्होंने रणवीर शौरी के कार्ड पढ़े थे और पाया कि घर में मौजूद खिलाड़ियों में सबसे अच्छे टैरो कार्ड उन्हीं के आए हैं और अगर वो अपने अंदर कुछ बदलाव करें तो वह इस सीजन के विनर बन सकते हैं। गीतांजलि ने कहा कि विनर बनने की अपनी संभावनाएं बढाने के लिए रणवीर को अपने अंदर तीन बदलाव करने होंगे। ज्योतिषी ने कहा कि रणवीर को अपने गुस्से पर काबू करना होगा।
रणवीर शौरी को बदलनी होंगी ये तीन चीजें
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में गीतांजलि सक्सेना ने कहा कि रणवीर को अपना एटिट्यूड बदलना होगा और जनता को अपना इमोशनल साइड दिखना होगा। अपने स्ट्रगल और अपनी जर्नी के बारे में ज्यादा बात करनी चाहिए। गीतांजलि ने कहा कि टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शिवानी कुमारी हो सकती थीं लेकिन उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए जिन चीजों को बदलने की जरूरत थी वो उन्होंने नहीं कीं। बता दें कि गीतांजलि ने यह प्रेडिक्शन दिया था कि एल्विश यादव सितंबर-अक्तूबर में किसी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।