Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Vishal Pandey on Bhagyashali Bhaiya Comment and Staring Kritika Malik

कृतिका मलिक को क्यों ताड़ते थे विशाल पांडे? समझाया 'भाग्यशाली भैया' का भी मतलब

  • Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे ने एविक्शन के बाद अब एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने क्यों अरमान मलिक को भाग्यशाली भैया कहा था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कृतिका को देखते हुए ये बात क्यों कही।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 05:04 PM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस हाउस से एविक्शन के बाद अब विशाल पांडे ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए हैं जिन्हें लेकर उन्हें घर के अंदर और घर के बाहर भी लगातार घेरा जाता रहा है। विशाल पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने भाग्यशाली भैया वाला कमेंट क्यों किया और लव के साथ दोस्ती क्यों नहीं तोड़ी, बावजूद इसके कि उन्होंने धोखा दिया था। क्या लवकेश कटारिया के साथ दोस्ती करना एक गलती थी? इस सवाल के जवाब में विशाल पांडे ने कहा, "एक घटना हुई जिसमें उसने मेरा साथ नहीं दिया। मुझे इस बात के लिए बहुत बुरा भी लगा। लेकिन क्योंकि वो एक चीज गलत हुई, तो इसके लिए मैं उन 10 अच्छी चीजों को नहीं भुला सकता ना। तो मैंने उन अच्छी चीजों पर ध्यान देने का फैसला किया, बजाए उस एक खराब चीज के। मुझे बुरा लगा जब वो उस घटना का जिक्र टास्क में ले आया, लेकिन मैंने उसे ऐसा करने की फ्रीडम दी थी।"

दूसरे दिन से ही बिगड़ने लगे थे अरमान से रिश्ते

बिग बॉस हाउस में विशाल पांडे का सबसे बड़ा झगड़ा अरमान मलिक के साथ हुआ था जिसमें मलिक ने विशाल को थप्पड़ तक मार दिया। अरमान मलिक के साथ अपने रिश्ते को लेकर विशाल ने कहा, “हमारे बीच की खटास दूसरे दिन से ही शुरू हो गई थी। मुझे उससे अच्छी वाइब्स नहीं आती थीं क्योंकि वो गेम के बारे में बहुत बोलता था। बाद में जब मैंने उसे नॉमिनेट कर दिया तो चीजें और खराब हो गईं। तब मेरी समझ में आया कि उसके दो चेहरे हैं। वह मुझसे बहुत इनसिक्योर महसूस करता है।”

विशाल पांडे के इर्द-गिर्द थे अरमान के सभी मुद्दे

विशाल पांडे ने कहा कि उनके एविक्शन के बाद अब अरमान मलिक के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है क्योंकि उसका पूरा गेम ही उनके इर्द-गिर्द घूम रहा था। वह हर चीज में अरमान की इनसिक्योरिटी साफ देख पा रहे थे। विशाल पांडे ने उस सवाल का भी जवाब दिया कि उन्होंने जो टिप्पणी कृतिका के बारे में की उस पर उनका क्या रिएक्शन है। विशाल ने कहा, "मेरे लिए वो वीकेंड का वार बहुत भारी था। मुझे सुबह से ही लगातार घेरा जा रहा था और फिर दिन का अंत हुआ मुझे एक थप्पड़ पड़ने के साथ।"

भाग्यशाली भैया वाले बयान पर विशाल की सफाई

विशाल पांडे ने कहा कि इसके बाद भी मेरा नाम उछलना बंद नहीं हुआ। मैं करीब 3-4 दिनों तक सदमे में था। मैं मानसिक रूप से गेम में था ही नहीं। विशाल ने कहा कि पायल ने बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया और मुझे वो सब याद नहीं था। एक वक्त था जब मुझे लगा कि क्या मैं वाकई गलत हूं? यह सब मेरे लिए किसी सदमे से कम नहीं था। विशाल पांडे ने भाग्यशाली भैया वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा, “आप किसी को भी भाग्यशाली भैया बोल सकते हैं। मैंने सना मकबूल को इस बारे में सफाई दी थी। मैं कृतिका को देखते हुए इसलिए बोल रहा था कि क्या वो चली गई है या नहीं। मैंने कभी उसे नहीं ताड़ा। मुझे लगता है कि अरमान लकी है कि उसकी दो पत्नियां हैं जो उसका इतना ख्याल रखती हैं।”

कृतिका के छोटे कपड़ों पर विशाल का रिएक्शन, कहा- मैंने कभी नहीं देखा कि...

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें