Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 Shivani kumari said ravi kishan not appreciated her ye baat hamesha chubhegi

Bigg Boss OTT3: रवि किशन भैया मेरे पास आए और…शिवानी ने बताया हमेशा चुभेगी भोजपुरी एक्टर की ये बात

  • Bigg Boss OTT 3 Interview: इविक्शन के बाद शिवानी कुमारी बिग बॉस में गुजारे वक्त को ऐनालाइज कर रही हैं। उनको लगता है कि घरवाले चाहते तो आज वह फिनाले में होतीं। उन्हें रविकिशन की बात भी बुरी लगी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 03:26 AM
share Share

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद शिवानी कुमारी अपने खट्टे-मीठे अनुभव मीडिया और जनता के साथ शेयर कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इविक्शन के बाद से उन्हें काफी बुरा लग रहा है। वह फिनाले तक पहुंचना चाहती थीं। शो में भोजपुरी एक्टर रविकिशन ने जो कहा, शिवानी को उसका भी बुरा लगा था। उनका कहना है कि रविकिशन ने उनकी किसी पॉजिटिव चीज की तारीफ नहीं की।

घरवालों ने ही बाहर किया

शिवानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, फिनाले के इतने करीब आकर मैं बिग बॉस हाउस से बाहर निकलकर निराश हूं। बाहर की वोटिंग काउंट होती तो मुझे कोई निकालने वाला ही नहीं था। मैं घर से हाउसमेट्स की वोटिंग के आधार पर निकली।

सना चाहतीं तो बाहर ना होती

सना मकबूल शो में शिवानी का काफी सपोर्ट करती दिखी थीं। टास्क में उनका सपोर्ट ना मिलने पर भी शिवानी हर्ट हुईं। वह बोलीं, बुरा लगा कि सना मकबूल ने भी मेरे लिए वोट नहीं किया और साथ नहीं खड़ी हुईं। अगर थोड़ा भी सपोर्ट किया होता तो मैं बाहर ना होती। मैंने इस बारे में उन पर गुस्सा भी किया था। हो सकता है उनके पास कोई वजह हो, क्योंकि टीम के तीन लोग नॉमिननेटेड थे। उन्होंने कहा था कि वह टास्क के दौरान दिए गए स्पीच के आधार पर तय करेंगी। उन्हें लगा कि लवकेश का स्पीच अच्छा था। इसलिए उन्हें सपोर्ट किया।

सना ने किया हर्ट

शिवानी ने कहा कि वह हर्ट थीं और सना से कहा कि वह हमेशा कहती हैं कि लड़की को शो जीतना चाहिए लेकिन यह साबित करने का समय था तो उन्होंने सपोर्ट नहीं किया। जब उन्हें लगा कि लवकेश का स्पीच अच्छा था, उसी वक्त से हमारे बीच चीजें खत्म हो गईं।

चुभी रविकिशन की बात

शिवानी भोजपुरी एक्टर रविकिशन के बारे में भी बोलीं। उन्होंने कहा, मैंने देखा कि रणवीर भाई और लवकेश मुझे याद रहे थे। जब मैं पहले घर पर आई थी तो रणवीर मुझे बदतमीज कहते थे। पॉलोमी ने तो मुझे गाली ती। एक बात मुझे हमेशा चुभती रहेगी कि रवि भैया मेरे पास आए थे। वो सिर्फ बुराइयां बता के गए। जिसको मैंने सुधारा। उन्होंने मुझे दोष दिया और किसी से कुछ नहीं कहा। मुझसे बोले, 'तुम उड़ता तीर लेती हो, तुम ऐसा वैसा करती हो।'मुझे लगा कि उन्होंने एपिसोड देखा होगा और सही कह रहे होंगे क्योंकि मैं शो की शुरुआत में रणवीर भैया से ठीक से बात नहीं कर रही थी। उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम अच्छी नहीं हो, तुम ऐसे बात करती हो।' मुझे लगा कि वह 50 साल के एक्टर हैं, हो सकता है ये सब बाहर खराब लग रहा होगा। उस वक्त से ही मेरा आत्मविश्वास खोने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें