Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Shivani Kumari FLip Backbiting about sana makbul in front of kritika malik and sai ketan rao see video

Bigg Boss OTT 3: शिवानी ने फिनाले से पहले साई के सामने खोला सना मकबूल का काला चिट्ठा, बोलीं- ये कैसी लड़की है…

  • Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Flip: शिवानी कुमारी ने फिनाले के करीब पहुंचने के बाद सना मकबूल का साथ छोड़ दिया है और उनकी बुराई करनी शुरू कर दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 11:40 AM
हमें फॉलो करें

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल में नया ट्विस्ट आया है। टीम ए- अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव और रणवीर शौरी का पलड़ा भारी हो गया है। दरअसल, शिवानी कुमारी ने सना मकबूल की वजह से अपना ग्रुप बदल दिया है। अब वह कृतिका और साई के साथ बैठने लगीं हैं और सना की बुराई करने लगी हैं। पर सवाल यह उठता है कि उन्होंने सना मकबूल को धोखा क्यों दिया? आइए बताते हैं।

सना से नाराज हुईं शिवानी

दरअसल, घर में एक टास्क हुआ। बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स- विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी में से वे किसे घर से बेघर करना चाहते हैं। सना ने विशाल और लवकेश को छोड़ शिवानी का नाम लिया। ऐसे में शिवानी भड़क गईं। सामने आए वीडियो में शिवानी, कृतिका और साई के सामने सना की बुराई करती नजर आ रही हैं। शिवानी कहती हैं, ‘विशाल और लवकेश हमें कैसे बचाएंगे। वो दोनों खुद ही नॉमिनेटेड हैं। हमें बुरा सना का लगा। बहुत सेल्फिश है। इतनी सेल्फिश कि…अपने आपको देखती हैं ट्रॉफी के साथ और हमें देखती हैं बाहर।’

कृतिका और साई ने दिया शिवानी की बात का जवाब

शिवानी ने आगे कहा, ‘ट्रॉफी…ट्रॉफी…ट्रॉफी। ऑडियंस देख रही होगी तो बोल रही होगी कि ये कैसी लड़की है दिनभर ट्रॉफी, ट्रॉफी करती रहती है। अनिल सर हमें देख रहे हो तो सना मकबूल को ट्रॉफी दे दो।’ कृतिका बोलीं, ‘इसका मतलब हम भी बोलें, प्लीज! प्लीज! बिग बॉस हमें ट्रॉफी दे दो। ऐसा थोड़ी होता है जिसमें काबिलियत होगी वो जीतेगा।’ शिवानी बोलीं, ‘कहती है मैं खुदको हारते हुए नहीं देख सकती।’ कृतिका बोलीं, ‘और हम इसको जीतते नहीं देख सकते।’ साई बोले, ‘ऐसे लोगों को ट्रॉफी देनी ही नहीं चाहिए।’

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें