Bigg Boss OTT 3: शिवानी ने शो को बताया बायस्ड, मेकर्स को लताड़ते हुए कहा, 'जीतने वाले को ट्रॉफी नहीं दी जाती क्योंकि…
- शो में अब सात लोग बचे हैं, जिनके बीच विनर की ट्रॉफी को लेकर महायुद्ध देखने को मिलेगा। शो से बाहर जाने के बाद शिवानी ने कंटेस्टेंट के साथ-साथ शो के मेकर्स को लताड़ लगाई है।
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ये वीक काफी धमाकेदार होने वाला हे। शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को है। शो अब फिनाले से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में बीते वीकेंड का वार में घर के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को बाहर कर दिया गया। इन दोनों के आउट होने पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। अब शो में सात लोग बचे हैं, जिनके बीच विनर की ट्रॉफी को लेकर महायुद्ध देखने को मिलेगा। शो से बाहर जाने के बाद शिवानी ने कंटेस्टेंट के साथ-साथ शो के मेकर्स को लताड़ लगाई है। यहां पर कि उनकी भाषा का मजाक उड़ाने वालों को भी शिवानी ने खरी खोटी सुनाई।
बिग बॉस के मेकर्स को शिवानी ने जमकर सुनाया
शिवानी कुमारी का ने अपने एक वीडियो में कहा, 'बिग बॉस बेकार है। जो जीतने वाला होता है सच में हकदार होता है उसे बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं दी जाती है। बिग बॉस, बिग बॉस बिग बॉस सब बेकार है। इतनी मेहनत हम लोग कर रहे थे इतना अच्छा खेल रहे थे, लेकिन सब बेकार।'
मुझे बदतमीज कहा, मेरी भाषा का उड़ाया मजाक
इसके आगे शिवानी ने कहा, 'और पता है सब लोग क्या कह रहे थे, शिवानी बदतमीज से बात करती है। बताओ, आप लोगों से कभी हमने बदतमीजी से बात की। आप लोग तो चार साल से ब्लॉग देख रहे हो। यही आवज की वजह से हम बिग बॉस के घर में गए थे। वहां, 16 लोग आए थे कि ये इसकी आवाज चुभती है।' शिवानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ज्यादातर फैंस शिवानी को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। शो में शिवानी ने अपने गेम से फैंस को खूब इंप्रेस किया। लोग शिवानी और विशाल को फिनाले में देख रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें बाहर कर दिया गया।
मीडिया ने अरमान मलिक से पूछे तीखे सवाल, लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोईं कृतिका मलिक
पायल के तलाक वाली खबर सुनकर अरमान मलिक को लगा झटका, कहा- उसे तो सिर्फ…
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।