Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल ने कृतिका को कहा गाय, पायल को दिया प्यारी भाभी का हैशटैग, अरमान के लिए बोलीं…
- Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल ने अरमान मलिक के बारे में बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर निकलने के बाद अब सना मकबूल अपने करियर को शेप दे रही हैं। इसके साथ ही, अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्टेड रहने के लिए नए-नए इंटरव्यूज दे रही हैं। एक इंटरव्यू में सना की तारीफ की गई। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में सना ऐसी पहली कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने अरमान से सवाल किया था कि अगर यही चीज पायल करती तो क्या वह क्या करते?
अरमान के बारे में क्या बोलीं सना?
सना ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी एक आदत है। मैं चीजों को आगे, पीछे, ऊपर, नीचे…हर जगह से पहले समझती हूं और फिर अपनी राय बनाती हूं। तो हुआ क्या था अरमान-कृतिका और अरमान-पायल की शादी पर बात चल रही थी और उन्हें इस बात का बहुत घमंड हो रहा था कि मेरी दो बीवियां हैं। तो मेरे दिमाग में यह सवाल आया कि अगर यही सेम चीज पायल करती, अगर वो दूसरे मर्द से शादी कर लेती, तो तुम क्या करते? मैंने पूछ लिया और अरमान जी ने उस सवाल को सही तरीके से नहीं लिया। उन्होंने उसका बहुत गलत जवाब दिया।’
अरमान पर कसा तंज
सना आगे बोलीं, ‘ये क्या बात होती है कि बीवी करे तो तुम एक्सेप्ट नहीं करोगे और तुम चाहते हो कि तुम करो तो तुम्हारी बीवियां उस चीज को एक्सेप्ट कर लें। मैं चुप हो गई। मैंने सोचा जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी।’ सना ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि पायल मलिक उन्हें बहुत अच्छी लगती हैं और वह उन्हें प्यारी भाभी का हैशटैग देना चाहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।