Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul on Relationship with Naezy and Fight with Ranvir Shorey Bigg Boss OTT 3: बाहर आकर नैजी संग रिश्ते पर खुलकर बोलीं सना, रणवीर शौरी को इस बात के लिए जमकर लताड़ा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sana Makbul on Relationship with Naezy and Fight with Ranvir Shorey

Bigg Boss OTT 3: बाहर आकर नैजी संग रिश्ते पर खुलकर बोलीं सना, रणवीर शौरी को इस बात के लिए जमकर लताड़ा

  • Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul: सना मकबूल ने घर से बाहर आने के बाद रणवीर शौरी के साथ झगड़े से लेकर नैजी के साथ घर में बने रिश्ते तक हर सवाल का खुलकर जवाब दिया। सना ने बताया कि क्यों लोगों का उन्हें सेलफिश बोलना गलत है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 06:32 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss OTT 3: बाहर आकर नैजी संग रिश्ते पर खुलकर बोलीं सना, रणवीर शौरी को इस बात के लिए जमकर लताड़ा

Bigg Boss OTT 3 Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल की खुशी का ठिकाना नहीं था। घर के भीतर सना इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थीं जो इस बात पर लगातार अड़ी हुई थीं कि वो जीतने आई हैं रिश्ते बनाने नहीं। सना मकबूल का जीतना जहां कई लोगों को नागवार गुजरा है वहीं सना का मानना है कि बाकी लोग खुलकर अपने आपको सामने नहीं रख रहे थे। सना मकबूल ने मीडिया से बातचीत में नैजी के साथ रिश्ते से लेकर रणवीर शौरी के साथ झगड़े तक, हर सवाल का जवाब दिया।

सना मकबूल ने दिया सेलफिश होने पर जवाब

घर के अंदर शील्ड बनाकर रहने और खुद को खुलकर सेलफिश बताने के सवाल पर सना मकबूल ने कहा कि उन्होंने खुद को कभी सेलफिश नहीं कहा। लोगों ने उन्हें सेलफिश कहा तो उन्होंने इसे अप्रूव किया कि हां मैं हूं सेलफिश। सना ने कहा कि उन्होंने सेल्फ लव को हमेशा आगे रखा जबकि बाकी कंटेस्टेंट खुलकर यह कभी मान नहीं पाए कि वो भी जीतने के लिए आए हैं। सना मकबूल ने घर के अंदर रिश्ते बनाने के सवाल पर भी जवाब दिया और कहा कि हर कंटेस्टेंट इस घर में जीतने के लिए ही आया था।

रणवीर शौरी से झगड़े पर क्या बोलीं मकबूल?

सना मकबूल ने घर के अंदर लोगों के दोहरे रवैये पर कहा कि लोग कहते थे कि जो डिजर्विंग होगा वो जीतेगा। लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि आप इस घर में क्यों आए थे? आप रिश्ते बनाने आए थे, दोस्त बनाने आए थे? आप किसलिए आए थे? सना मकबूल ने कहा कि हर कोई घर में जीतने के लिए आया था। इस जर्नी के दौरान रिश्ते बनते हैं लेकिन आप रिश्ते बनाने शो में नहीं आए थे। मेरे जिनके साथ इस घर में रिश्ते बने हैं उनके साथ हमेशा बने रहेंगे। रणवीर के साथ झगड़े के सवाल पर सना ने कहा कि वो अपनी गलती कभी नहीं मानते।

नैजी मेरा बहुत ख्याल रखते थे, स्पेशल इंसान हैं

सना ने कहा कि उन्होंने हमेशा मुझे ही सवाल किया है। कभी यह नहीं कहा कि मैं भी गलत हो सकता हूं। अगर आप मुझे गटर छाप बोलेंगे तो मैं भी आपको गंदी नाली का कीड़ा बोलूंगी। आप बोल रहे हो तो सुनने की भी क्षमता रखो। सना मकबूल ने नैजी के साथ रिश्ते के सवाल पर भी जवाब दिया और कहा, "दोस्ती है। बहुत अच्छी दोस्ती है जितना मैं समझती हूं। नैजी बहुत स्पेशल इंसान हैं। उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वो मुझे संभालते थे, समझाते थे। ख्याल रखते थे। मेरे लिए वो उम्मीद की किरण थे।

ये भी पढ़ें:सना मकबूल नहीं थीं जीत की हकदार? रणवीर शौरी ने बताया किसे जीतना चाहिए था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।