Video: सना, नेजी और कृतिका के साथ बिग बॉस के घर में हुई थीं अजीब चीजें; कहा- जब मैं सोई हुई थी तब…
- Bigg Boss OTT 3 SuperNatural Activity: सना मकबूल, नेजी और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस के घर के अंदर सुपरनैचुरल चीजें हुई थीं। यहां देखिए वीडियो।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सना मकबूल, नेजी और कृतिका मलिक साथ में बात करते नजर आ रहे हैं। तीनों एक-दूसरे के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। वे एक-दूसरे को बता रहे हैं कि जब से वह बिग बॉस के घर में आए हैं तब लेकर अब तक उनके साथ क्या-क्या सुपरनैचुरल चीजें हुई हैं।
नेजी को सुनाई दी भूत की आवाज
नेजी कहते हैं, ‘मेरे कान के पास किसी ने कहा- क्या बमाई…मैंने अपनी चादर हटाकर देखा तो वहां कोई भी नहीं था। मुझे लगा सना ऐडे चाले कर रही है।’ सना बोलीं, ‘मैं सोई हुई थी, मेरे दोनों हाथ मेरे पॉकेट में थे और चादर मेरे मुंह के ऊपर थी। किसी ने मेरे कान में बोला- सना…मैं डर गई और फिर जब मैंने चादर हटाकर देखा तो वहां कोई भी नहीं था। मुझे लगा शायद मैं सपना देख रही हूं।’
कृतिका के साथ हुआ कुछ अलग
कृतिका बोलीं, ‘मैं न सीधा सो रही थी। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि कोई मेरे पैर खींच रहा है, बहुत जोर से खींच रहा है और मैं ऐसे जकड़ी हुई हूं हिल नहीं पा रही हूं। ऐसा लग रहा था कि किसी ने मुझे पकड़ा हुआ है।’
क्या बोल रही है पब्लिक?
एक यूजर ने बोला, ‘ये बात पहले भी कंटेस्टेंट कह चुके हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये हर सीजन में होता है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘असल में बिग बॉस का घर काफी समय तक खाली पड़ा रहा है और अच्छी-बुरी चीजें हर जगह होती हैं। इससे पहले भी बिग बॉस के कई सारे कंटेस्टेंट ऐसा महसूस कर चुके हैं।’ यहां देखिए वीडियो
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।