Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sana Makbul commented on Ranvir Shorey 13 year son his presence on dating apps during nomination task

Bigg Boss OTT 3: डेटिंग एप पर हैं रणवीर शौरी, सना मकबूल बोलीं- ये आदमी 50 साल का हो गया है और…

  • Bigg Boss OTT 3: टास्क के दौरान, सना मकबूल और रणवीर शाैरी की भयंकर लड़ाई हुई। सना ने लड़ाई में रणवीर के बेटे का तक जिक्र कर डाला।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 08:00 AM
हमें फॉलो करें

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में टॉर्चर टास्क हुआ। टास्क के दौरान सना मकबूल और रणवीर शौरी की लड़ाई हो गई। दरअसल, टाॅर्चर टास्क के वक्त सना ने रणवीर को मेल शॉविनिस्ट (जो पुरुष पूरी पुरुष जाति को महिलाओं से बेहतर समझते हैं) कहा। ऐसे में रणवीर भड़क गए और उन्होंने सना को मिडिल फिंगर दिखा दी। सना से ये बर्दाश्त नहीं हुआ और सना ने रणवीर के 13 साल के बच्चे पर बात करनी शुरू कर दी।

क्या बोलीं सना?

सना ने कहा, “आपका बेटा कितने साल का है? 13 साल का न? और वह अमेरिका में है न। फिर आप यहां क्या कर रहे हैं? आपको ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपये में दिलचस्पी है। आपने बताया था कि आप इन पैसों का इस्तेमाल उसकी कॉलेज की फीस भरने में करेंगे, लेकिन 25 लाख रुपये उसके लिए पर्याप्त नहीं हैं।”

सना ने रणवीर का उड़ाया मजाक

सना यहीं नहीं रुकीं। सना ने आगे कहा, “आप डेटिंग ऐप्स पर भी हैं न? आप कितनी डेट पर जा चुके हैं? ये आदमी 50 साल का हो गया है और अभी भी डेटिंग ऐप्स पर है; क्या कोई विश्वास कर सकता है? उसका 13 साल का बेटा अमेरिका में है और फिर भी वह ये सब कर रहा है।”

भड़के रणवीर

टास्क के बाद, रणवीर, सना के पास गए और कहा कि आपने टास्क में मेरे 13 साल के बेटे का जिक्र किया जिसके मां-बाप अलग हो गए हैं। सना ने रणवीर से इसके लिए माफी नहीं मांगी और कहा कि हां किया तो। ऐसे में रणवीर भड़क गए और उन्होंने एक बार फिर सना को "गटरछाप" कह दिया। 

सना बोलीं- मैं अगर गटरछापगिरी पर आ गई न तो…

टास्क के बाद जब नेजी से सना से पूछा कि क्या उसने टास्क के वक्त रणवीर के बेटे का जिक्र किया था तब सना ने कहा, “हां और मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं ऐसा करना चाहती थी। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैंने सिर्फ अमेरिका में उनके बेटे का जिक्र किया। मैं उनके और उनकी जिंदगी के बारे में सब कुछ जानती हूं, लेकिन उनमें और मेरे में यही फर्क है। वह बोलते हैं और मैं ज्यादा नहीं बोलती हूं। उन्होंने मुझे गटरछाप कहा, मैं अगर मेरी गटरछापगिरी पर आऊंगी न तो वो पूरी तरह से नंगे हो जाएंगे।” 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें