Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Sana Makbul Boyfriend Srikanth Gives Advice to Ranvir Shorey

Bigg Boss OTT 3: सना के बॉयफ्रेंड ने दी रणवीर को यह सलाह, लिखा- चंपक चाचा से बर्दाश्त नहीं...

  • Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल के बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर शौरी के लिए एक पोस्ट लिखी है। रणवीर शौरी हर इंटरव्यू में सना को जीत के लिए नाकाबिल कंटेस्टेंट बताते रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 02:56 AM
share Share

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले जीतकर सना मकबूल ने दिखा दिया कि वो जिस जिद के साथ इस शो में आई थीं उसे जीतने का दम भई रखती हैं। सना मकबूल के अलावा रणवीर शौरी और नैजी टॉप 3 तक पहुंच सके। जहां नैजी फर्स्ट रनर अप रहे वहीं रणवीर शौरी को दूसरी पोजिशन मिली। बिग बॉस ओटीटी का इस सीजन का सफर खत्म होने के बाद रणवीर शौरी ने ढेरों इंटरव्यूज दिए और ज्यादातर जगहों पर यही कहा कि सना मकबूल इस जीत की हकदार नहीं थीं। अब सोशल मीडिया के जरिए सना के बॉयफ्रेंड ने श्रीकांत ने रणवीर पर तंज कसा है और उन्हें एक सलाह भी दी है।

श्रीकांत ने लिखा- चंपक चाचा से बर्दाश्त नहीं..

श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रणवीर शौरी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "चंपक चाचा से बर्दाश्त नहीं हो रहा।" श्रीकांत ने तकरीबन हर इंटरव्यू में सना को ट्रॉफी जीतने के लिए नाकाबिल बताने की बात पर रोस्ट किया है। बता दें कि रणवीर शौरी ने कई इंटरव्यूज में कहा कि टॉप 5 में सना से कहीं बेहतर खिलाड़ी थे जो यह ट्रॉफी जीतने के हकदार थे। उदाहरण के तौर पर उन्होंने नैजी का और अपना नाम दिया। बता दें कि सना के बॉयफ्रेंड श्रीकांत भी शो के फिनाले एपिसोड का हिस्सा रहे थे।

ये भी पढ़े:Bigg Boss OTT 3 के बाद पायल-अरमान की पहली पोस्ट, लोग बोले- तलाक का क्या हुआ?
ये भी पढ़े:कृतिका का मुनव्वर फारुकी को जवाब, टाइट कपड़ों पर कहा- मैंने स्पोर्ट्स ब्रा…

सना के बॉयफ्रेंड ने दी रणवीर को यह सलाह

रणवीर शौरी को श्रीकांत बरेड्डी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक सलाह भी दी है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रणवीर शौरी भाई... कामयाब होने के लिए, अच्छी बातें किया करो। हर तरह के हालातों में अच्छे रहो।" श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी और इंस्टाग्राम पोस्ट पर सना मकबूल की जीत के बाद इंटरव्यूज और अलग-अलग जगहों पर विजिट करने की तमाम वीडियो शेयर की हैं।

क्यों सुर्खियों में रहा बिग बॉस का यह सीजन?

बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन अरमान मलिक और विशाल पांडे के झगड़े के साथ-साथ लव कटारिया की धोखेबाजी, सना मकबूल के जिद्ददी रवैये और रणवीर शौरी के डटे रहने को लेकर सुर्खियों में रहा। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर नैजी के फिनाले तक और टॉप 2 तक का सफर तय कर लेने को लेकर सवाल उठाए। कई खिलाड़ियों का एविक्शन प्लान्ड और स्क्रिप्टेड भी बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें