Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Runner Up Naezy Announces Music Video Collaboration with BBOTT3 Winner Sana Makbul And Sana Sultan

Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही दोनों सना संग अपने रिश्ते पर बोले नेजी, कहा- मैं उनको संभाल सकता हूं, जल्द ही उनके साथ...

  • शो में नेजी की दोनों सना यानी सना सुल्तान और सना मकबूल संग दोस्ती काफी सुर्खियों में रही। शो के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने उनकी इस दोस्ती को कुछ और नाम देना चाहा तो नेजी काफी भड़क गए थे। उन्होंने रिपोर्टर को जमकर सुनाया था।

Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही दोनों सना संग अपने रिश्ते पर बोले नेजी, कहा- मैं उनको संभाल सकता हूं, जल्द ही उनके साथ...
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 05:55 PM
हमें फॉलो करें

Bigg Boss OTT 3 Naezy On Sana Makbul And Sana Sultan: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का सफर अब खत्म हो चुका है। इस शो की विनर सना मकबूल बनीं हैं, तो नेजी फर्स्ट रनरअप रहे। दोनों के बीच आखिरी तक कांटे की टक्कर थी। सना और नेजी दोनों ही शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे। शो में नेजी की दोनों सना यानी सना सुल्तान और सना मकबूल संग दोस्ती काफी सुर्खियों में रही। शो के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने उनकी इस दोस्ती को कुछ और नाम देना चाहा तो नेजी काफी भड़क गए थे। उन्होंने रिपोर्टर को जमकर सुनाया था। ऐसे में अब शो खत्म होने के बाद नेजी ने खुद दोनों सना संग अपनी दोस्ती पर बात की और एक बड़ा अनाउंसमेंट किया।

सना संग अपने रिश्ते पर पहली बार बोले नेजी

नेजी ने टेली टॉप को अपना एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे शो को लेकर कई सवाल पूछे गए। उन्होंने सना की जीत को लेकर कहा कि वो भले ही इस शो को जीत नहीं पाए, लेकिन वो बहुत खुश हैं कि उनकी दोस्त सना मकबूल विनर बनीं। इसके साथ ही नेजी ने कहा, 'सना और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच एक दोस्ती के अलावा दूसरा कोई रिश्ता नहीं है। लोग अगर हमारे रिश्ते को लेकर गलत सोचते हैं तो ये उनकी सोच है।'

दोनों सना को संभाल सकता हूं

इसके बाद नेजी ने कहा, ' मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि एक लड़का और एक लड़की अच्छे दोस्त हो सकते हैं। मैं दुनिया के सामने मिशाल देना चाहता हूं कि एक लड़का और लड़की एक-दूसरे की केयर कर सकते हैं प्यार कर सकते हैं दोस्त होकर। मैं सना सुल्तान और सना मकबूल के साथ अपनी दोस्ती की आगे भी ऐसी ही जारी रखूंगा। मैं जल्दी ही दोनों के साथ गाना बनाऊंगा। दोनों का नेचर अगल है और मेरी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं।'

 

बिग बॉस से बाहर होते एल्विश ने लवकेश से कही थी ये बात, बोले- तुमने शो के दौरान..

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें