Bigg Boss OTT 3: लवकेश-अरमान को पछाड़ इसने टॉप 5 में मारी बाजी! विनर को लेकर क्या सही है ज्योतिष की भविष्यवाणी
- वीकेंड का वार में डबल एविक्शन में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में सात खिलाड़ी बचे हैं, जो जीत की रेस में शामिल हैं। इस बीच टॉप 5 में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है।
Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Enterd Top 5: अनिल कपूर होस्टेड कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में अब बस पांच दिन ही बचे हैं। बिग बॉस ग्रैंड फिनाले अगले महीने 2 अगस्त को है। फिनाले से पहले शो के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में सात खिलाड़ी बचे हैं, जो जीत की रेस में शामिल हैं। इस बीच टॉप 5 में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
टॉप 5 में पहुंचा ये कंटेस्टेंट
biggboss__khabriii की रिपोर्ट के मुताबिक घर का एक सदस्य सीधे टॉप 5 में पहुंच गया है। ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर रणवीर शौरी है। रणवीर को सोशल मीडिया पर काफी फैंस और फिल्म स्टार्स सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रणवीर को सपोर्ट करते हुए बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने उन्हें वीकेंड का वार में पहनने के लिए नए कपड़े भेजे थे। रणवीर ने हाथ जोड़कर शहनाज का शुक्रिया अदा किया था। इसी से साफ है कि रणवीर को इंडस्ट्री का भी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, कई यूजर्स नेजी को विनर बनते देखना चाहते हैं तो कई यूट्यूबर लवकेश कटारिया को। खैर बस कुछ ही दिनों में क्लियर में हो जाएगा कि विनर की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। बता दें कि ज्योतिष गुरु डॉक्टर गीतांजलि सक्सेना ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में बताया कि रणवीर शौरी में इस सीजन का विनर बनने का दम है। उनके कार्ड सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं।
इन खिलाड़ियों के बीच फिनाले में होगा महायुद्ध
वीकेंड का वार में डबल एविक्शन में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को बाहर कर दिया गया। इनसे पहले शो से नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, अदनान शेख शो से बाहर हो गये हैं। ऐसे में अब शो में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका, सना मकबूल, लव कटारिया, साई केतन और नेजी बचे हैं, जो फिनाले में जीत को लेकर आपस में लड़ेंगे।
पायल के तलाक वाली खबर सुनकर अरमान मलिक को लगा झटका, कहा- उसे तो सिर्फ…
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।