बिग बॉस से बाहर आते ही अरमान मलिक और रणवीर शौरी पर भड़के नेजी, कहा- नेशनल टीवी पर आप महिलाओं के साथ...
- शो से बाहर आने के बाद नेजी ने पहली बार अरमान मलिक और रणवीर शौरी पर महिलाओं संग बदतमीजी करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का सफर सना मकबूल के विनर बनने के साथ ही खत्म हो गया है। शो में सना ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम भी अपने नाम किया। नेजी इस शो के फर्स्ट रनर अप रहे। सना और नेजी के बीच ट्रॉफी को लेकर आखिरी तक तगड़ी टक्कर थी। नेजी दिल से चाहते थे कि सना अच्छा खेलें। जब सना का नाम विनर के तौर पर लिया गया तो नेजी ने खुले दिल से उन्हें बधाई दी और उनकी जीत पर खुशी जाहिर की। शो से बाहर आने के बाद नेजी ने पहली बार अरमान मलिक और रणवीर शौरी पर महिलाओं संग बदतमीजी करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए जानते हैं क्या कहा?
रणवीर और अरमान पर भड़के नेजी
बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद नेजी ने रणवीर शौरी और अरमान मलिक पर महिलाओं संग बदतमीजी करने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनको समझना चाहिए कि लड़कियों से कैसी बात करनी चाहिए। लड़कियों से तहजीब से बात करनी चाहिए, लिमिट में रहकर बात होनी चाहिए। और अगर आप लाइन क्रॉस करते हैं, तो वह आपकी गलती है। आप नेशनल टेलीविजन पर अगर ऐसा कर रहे हैं तो आपको थोड़ी अक्ल होनी चाहिए।'
मैं जो चाहता था वो मुझे मिला गया
बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में नेजी ने कई सवालों के जवाब खुलकर दिए। इसी बीच नेजी से पूछा गया कि आप सना मकबूल के विनर बनने पर खुश हैं। विनर की ट्रॉफी आपके हाथ से निकल गया कैसा फील कर रहे हैं। इस पर नेजी ने कहा कि सना उनकी अच्छी दोस्त हैं। उनके जीतने पर वो बेहद खुश हैं। मैं टॉप 2 में आया इसी से मैं बहुत खुश हूं। मैं जो चाहता था वो मुझे यहां तक आकर भी मिला। यही मेरे लिए काफी है।
Bigg Boss विनर एमसी स्टेन से अपनी तुलना पर बोले नेजी, कहा- उसकी पर्सनालिटी…
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।