Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Munawar Faruqui Comment On Kritika Malik Tight Clothes And Gym Wear Says Video Dekhen Hain Aapke

Bigg Boss Ott 3 : मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक के टाइट कपड़ों और जिम वियर पर किया कमेंट-आपके वीडियो देखे हैं और...

कृतिका मलिक पर विशाल पांडे के कमेंट को डिफेंड करते हुए मुनव्वर फारूकी ने अरमान की पत्नी से पूछे कुछ तीखे सवाल।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 01:09 AM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस टीटी 3 में मुनव्वर फारूकी आए जो बिग बॉस 17 के विनर भी रहे हैं। मुनव्वर ने शो में आकर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की। इसके अलावा उन्होंने कई तीखे सवाल भी पूछे। मुनव्वर ने इस दौरान कृतिका मलिक को उनके जिम वियर और एक डबल मीनिंग गाने में उनके कपड़ों को लेकर भी सवाल किए। मुनव्वर का यह वीडियो वायरल हो रहा है और कई फैंस उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।

मुनव्वर ने उठाए सवाल

मुनव्वर कहते हैं कि जिम वाले वीडियोज देखे हैं हमने आपके सोशल मीडिया पर। वहीं एक गाने भीड़े भीड़े सूट पहनकर पीछे लगाती है लड़कों को टाइट टाइट कपड़े पहन कर। उसमें आपका जिमवियर है बड़ा या रील है जो बहुत वायरल हुआ है। तो आपको ये नहीं लगता कि आप अपने आपको एक्सपोज करते हो सोशल मीडिया पर जहां करोड़ों लोग हैं जो कि गलत नहीं है, लेकिन मुझे यह लगता है कि एक्सपोज करते हो सोशल मीडिया पर फिर यहां क्या दिक्कत आ जाती है जब आपको कोई कॉम्पलीमेंट कर दे तो।

अरमान से पूछा तीखा सवाल

वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मुनव्वर, अरमान से पूछते हैं कि क्या आप पहली पत्नी को ज्यादा फुटेज नहीं देते क्योंकि जब मीडिया ने उन्हें बताया कि पायल तलाक लेना चाहती हैं तो आपने कुछ रिएक्ट ही नहीं किया। इस पर अरमान कहते हैं कि जो बुरे वक्त में नहीं गया वो अच्छे वक्त में नहीं जाएगा।

बता दें कि इससे पहले एक एपिसोड में कई पत्रकार शो में आए थे और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे। इस दौरान सबसे ज्यादा अरमान और कृतिका को निशाने पर लिया गया। उनके रिश्ते को लेकर काफी नेगेटिव सवाल हुए जिससे दोनों को काफी दुख भी हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें