Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Live Feed Ranvir Shorey Showed Middle Finger to Sana Makbul During Nomination Task See Video

Bigg Boss OTT 3 Video: रणवीर ने नेशनल टेलीविजन पर सना मकबूल को दिखाई मिडिल फिंगर, यहां देखिए वीडियो

  • Bigg Boss OTT 3 Nomination Task: आखिरी नॉमिनेशन टास्क के वक्त रणवीर शौरी ने सना मकबूल को मिडिल फिंगर दिखाई। यहां देखिए वीडियो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 09:43 AM
हमें फॉलो करें

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में टॉर्चर टास्क हुआ। टॉर्चर टास्क के लिए बिग बॉस ने साई केतन राव, सना मकबूल और लवकेश कटारिया को एक टीम में रखा। वहीं रणवीर शौरी, नेजी और कृतिका मलिक को दूसरी टीम में रखा। टास्क ऐसा था कि विरोधी टीम आपको रोस्ट करेगी, लेकिन आपको अपने चेहरे से स्माइल नहीं हटानी है। अगर आपकी स्माइल हटी तो आप आउट हो जाओगे और आपकी टीम नॉमिनेट हो जाएगी। ऐसे में नॉमिनेशंस से बचने के लिए सना और लवकेश ने मिलकर रणवीर खूब ट्रोल किया।

सना ने किया रणवीर को रोस्ट

सना ने रणवीर से कहा, ‘सबसे ज्यादा सेफ तो आप खेल रहे हैं यहां। चार जोड़ी कपड़ों में आते हैं। अपनी स्टोरी सबको सुनाते हैं। प्रेस ने क्या मस्त सवाल किया आपसे। वैसे सोचा जाए तो ये सच में आपका गेम प्लान हो सकता है। खुद बोलेंगे गिरगिट, खुद बोलेंगे ये वो और बाद में कहेंगे तुम पलट गई। तुम पलट गई। अरे! स्टार्ट तो पहले आपने किया था पर मुझे बोलेंगे अरे! तुमने मुझे मेंढक बोला। अब मेंढक को मेंढक नहीं बोलेंगे तो क्या बोलेंगे। बताओ न। प्लीज बताओ।’

रणवीर ने दिखाई मिडिल फिंगर

रणवीर, सना और लवकेश की बातों से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने मिडिल फिंगर दिखा दी। वीडियो में सना कहती हैं, ‘मिडिल फिंगर…मुझे मिडिल फिंगर मत दिखाओ वरना मैं भी दिखाऊंगी ठक, ठक, ठक। मुझे मिडिल फिंगर मत दिखाओ प्लीज। वहां मत जाओ।’ इसके बाद सना ने रणवीर को कोई ऐसा शब्द कहा जिसे म्यूट कर दिया गया। यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें