Bigg Boss OTT 3: अरमान दोनों पत्नियों में किसे करते हैं ज्यादा प्यार, कृतिका ने कहा- वो एक पति के तौर पर...
- शो में 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होने वाला है। इसी बीच फिनाले से पहले घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया ने सभी से तीखे सवाल किए।
Bigg Boss OTT 3: इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने जा रहा है, यानी ये शो का आखिरी हफ्ता है। ऐसे में अब शो में 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होने वाला है। इसी बीच फिनाले से पहले घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया ने सभी से तीखे सवाल किए। मीडिया ने एक-दूसरे के सामने कंटेस्टेंट की पोल भी खोली। इस दौरान अरमान मलिक और कृतिका मलिक को भी मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां मीडिया ने अरमान को खरी खोटी सुनाई तो वहीं, कृतिका को पायल का घर तोड़ने वाली डायन तक कहा। इसी दौरान कृतिका से पूछा गया कि अरमान उनसे ज्यादा प्यार करते हैं या पायल से। इस पर कृतिका का जवाब इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।
अरमान किस्से करते हैं ज्यादा प्यार पायल या कृतिका
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने हर किसी से सवाल किए। ऐसे में भला मलिक फैमिली उनके सवालों से कैसे बच पाती। Indianexpress.com ने कृतिका मलिक से पूछा कि अरमान पायल से ज्यादा आपको पसंद करते हैं। इस पर कृतिका ने जवाब देते हुए कहा, 'पायल और मैं दोनों ही उनके लिए बराबर हैं, ऐसा नहीं है कि वह किसी दूसरे को ज्यादा प्यार करते हैं। बस पायल जल्दी ही बाहर हो गई और सिर्फ मैं ही उनके साथ रह गई, इसलिए वह एक पति के तौर पर मेरे करीब थे।' इसके साथ ही कृतिका ने ये भी कहा कि अरमान उन पर या पायल पर कभी अपने फैसले नहीं थोपते हैं।
पायल के तलाक की खबर सुनकर अरमान को लगा शॉक
इसी दौरान मीडिया ने जब अरमान मलिक को बताया कि पायल बाहर जाने के बाद उनसे तलाक लेने की बात कर रही हैं। ये सुनने के बाद अरमान को काफी बड़ा झटका लगा उन्होंने रणवीर शौरी से भी बात करते हुए कहा कि उसको सिर्फ मसाला चाहिए बस। इसलिए वो ये सब कर रही है। उधर पायल ने फिर से अरमान के साथ तलाक लेने के फैसले को बदल दिया है।
पायल का घर तोड़ने का आरोप लगने के बाद कृतिका ने की थी सुसाइड की कोशिश, कहा…
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।