BB OTT 3: तलाक को लेकर कृतिका ने बताई अंदर की बात, कहा- मेरी पायल से बात हो चुकी है...
- Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी तो सना मकबूल जीत ले गईं लेकिन यह सीजन याद रखा जाएगा अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों के लिए। जानिए पायल के तलाक वाली बात पर कृतिका का रिएक्शन।
Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय करने में कामयाब रहीं कंटेस्टेंट कृतिका मलिक ने घर से बाहर आने के बाद तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने पति अरमान मलिक और सौतन पायल मलिक के साथ गई थीं। हालांकि पायल बहुत जल्दी घर से बाहर आ गईं और कृतिका ने लंबा वक्त बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान के साथ बिताया। अब बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर खत्म होने के बाद कृतिका ने पायल और अरमान के तलाक वाली बात पर रिएक्शन दिया है।
कृतिका ने दिया इस बात का खुला चैलेंज
कृतिका मलिक ने एक बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में बताया कि मैं चैलेंज करती हूं। मेरा कोई भी इंटरव्यू उठाकर देख लीजिए। मैंने, पायल ने या फिर अरमान मलिक ने कभी भी ऐसा नहीं कहा कि हम पॉलीगैमी (एक से ज्यादा शादियां करना) को सपोर्ट करते हैं। मीडिया राउंड के दौरान डायन का टैग दिए जाने के सवाल पर कृतिका ने कहा- जब शादी हुई तब चीजें इतनी समझ नहीं आ रही थीं। कुछ वक्त बाद चीजें बिगड़ गईं और हम तीनों अलग हो गए। एक-डेढ़ साल अलग रहे, सुसाइड की कोशिश की डिप्रेशन में क्योंकि कुछ समझ नहीं आ रहा था।
अर्चना से लेकर श्वेता तक, कभी बी-ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं ये एक्ट्रेस
इधर चल रहा था बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले, उधर आ गई दीपिका की बच्चे के साथ तस्वीर!
फिर अलग हो जाएंगे अरमान और पायल?
कृतिका ने बताया कि एक वक्त के बाद जब वो दोबारा अरमान से मिलीं तो तीनों को समझ आया कि फैमिली ही सबसे इम्पॉर्टेंट है। जब कृतिका से पूछा गया कि पायल और अरमान के तलाक की बातें चल रही हैं और फिर एक बार ऐसे हालात चल रहे हैं कि आप तीनों अलग हो जाओ। क्या आपकी पायल से बात हुई और क्या आपको लगता है कि एक नई जिंदगी शुरू होने जा रही है? इस सवाल के जवाब में कृतिका ने बताया कि उनकी पायल से घर से बाहर आते ही बात हुई थी।
क्या बिग बॉस में आने का होता है पछतावा?
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट कृतिका मलिक ने कहा, "नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं जैसे ही शो से बाहर आई हूं मैंने पायल से पूछा कि क्या तुम ठीक हो? उसने बोला कि हां मैं ठीक हूं। तो ऐसा कुछ भी नहीं है। कभी भी हम अलग नहीं होंगे, मेरी सारी बातचीत पायल से हो चुकी है। ऐसी कोई बात कभी आएगी ही नहीं, जैसे हम आपको तीनों दिखते हैं हमेशा वैसे ही दिखाई पड़ेंगे।" क्या कृतिका बिग बॉस में आना रिग्रेट करती हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का जरा भी पछतावा नहीं है कि वो शो में आईं।
ना सना मकबूल और ना अरमान मलिक, अनिल कपूर ने बताया कौन है असली विनर?
कृतिका जानती थीं अरमान पर रेप का आरोप है? बाहर आकर दिया इन सवालों का जवाब
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।