Bigg Boss OTT 3: पायल ने नेशनल टेलीविजन पर कृतिका से मांगी माफी, अरमान ने पहली पत्नी का हाथ थामते हुए कहा…
- Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले वाली रात पायल मलिक और कृतिका मलिक की मुलाकात हुई और दोनों इमोशनल हो गईं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की सदस्य कृतिका मलिक ग्रैंड फिनाले के दिन दो बार रो पड़ीं। पहली बार उनकी आंखों में आंसू तब आए जब उन्होंने तकरीबन छह हफ्ते बाद अपनी मां को देखा। उन्होंने अपनी मां से रोते-रोते पूछा, ‘पायल और बच्चे कैसे हैं?’ उनकी मां ने उन्हें शांत करवाया और समझाया कि उन्हें लोगों की परवाह करना बंद कर देना चाहिए।
क्या बोलीं पायल?
इसके बाद शो के होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों की मुलाकात एलिमिनेट हो चुके सदस्यों से करवाई। जब कृतिका की नजर पायल पर पड़ी तब उनकी आंखों से एक बार फिर आंसू छलक उठे। कृतिका को रोता देख पायल भी रो पड़ीं। पायल ने नेशनल टेलीविजन पर कृतिका से माफी मांगी। पायल ने कहा, ‘कृतिका मैं माफी मांगना चाहती हूं। सर, मेरी वजह से कृतिका बहुत रोई है। दरअसल, बाहर इतना हेट मिल रहा था कि मैंने परेशान होकर वो फैसला ले लिया था जो फैसला मुझे नहीं लेना चाहिए था। वो फैसला गलत था। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।’
अरमान ने कृतिका से कहा…
पायल की बातें सुनने के बाद भी कृतिका के आंसू नहीं थमे। पायल भी रोने लगीं। ऐसे में अरमान ने साइड में बैठीं पायल का हाथ थामा और कृतिका को शांत कराने के लिए कहा, "कृतिका मत रो, मेकअप खराब हो जाएगा।" इसके बाद, कृतिका हंस पड़ीं। बता दें, कृतिका ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर हो गई हैं। वहीं रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन राव और नेजी टॉप-4 में पहुंच गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।