Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg boss ott 3 evicted contestant Shivani kumari says Poulomi abused her says maa bahan ki galiyan di

पॉलोमी मुझे मां-बहन की गालियां देती थी, बिग बॉस से बाहर आकर निकला शिवानी का गुस्सा

  • बिग बॉस के घर में पॉलोमी और शिवानी कुमारी एक-दूसरे को फूटी आंख पसंद नहीं करती थीं। अब शिवानी ने बताया कि पॉलोमी ने उनको इतनी गंदी गालियां दी कि वह डिप्रेशन में आ गई थीं।

पॉलोमी मुझे मां-बहन की गालियां देती थी, बिग बॉस से बाहर आकर निकला शिवानी का गुस्सा
Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 06:35 AM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में शिवानी कुमारी और पॉलोमी दास के बीच कट्टर दुश्मनी थी। इविक्शन के बाद पॉलोमी ने शिवानी पर जमकर भड़ास निकाली थी। अब घर से बाहर आकर शिवानी ने कई शॉकिंग बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि पॉलोमी शिवानी को ऐसी गालियां दीं जो बताई भी नहीं जा सकतीं। शिवानी बोलीं कि वह झगड़ीं जरूर पर पॉलोमी की तरह अपशब्द मुंह से नहीं निकाले।

पॉलोमी ने दीं गंदी गालियां

शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले के करीब आकर घर से बाहर हो गईं। टाइम्स नाउ से बातचीत में शिवानी ने बताया कि पॉलोमी के व्यवहार से वह काफी परेशान हो गई थीं। शिवानी बोलीं, मुझे पॉलोमी ने इतनी गंदी गालियां दीं। मां-बहन की गाली दी। मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। मैं भी झगड़ रही थी लेकिन उन्हें गाली नहीं दी। लेकिन वह मुझे बुरी तरह गालियां दे रही थी। वह इतनी पढ़ी-लिखी हैं फिर भी इतनी गंदी तरह से बात करती हैं।

बेहोशी पर बोलीं शिवानी

एक टास्क के दौरान शिवानी और पॉलोमी का बुरी तरह झगड़ा हुआ था। भागते वक्त पॉलोमी गिर गई थीं। उनका कहना था कि शिवानी ने उनको धक्का दिया। वहीं शिवानी बोल रही थीं कि उन्होंने धक्का नहीं दिया बल्कि पॉलोमी टकराकर गिर गई हैं। शिवानी बोलीं, मैं डिप्रेशन में चली गई थी और बहुत चिल्लाई। तभी मैं बेहोश हो गई और लोगों को लग रहा था कि मैं नाटक कर रही हूं। यह सच नहीं है।

सना ने तोड़ा दिल

शिवानी एक और इंटरव्यू के दौरान बता चुकी हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि सना मकबूल उनका साथ देंगी। पर उन्होंने घर से बाहर करने के लिए वोट दिया तो काफी बुरा लगा। वहीं वह बिग बॉस के घर को 5 स्टार जेल भी बता चुकी हैं, जहां उन्हें शुरुआत में भेदभाव का सामना करना पड़ा था।

 

रविकिशन भैया मेरे पास आए और…शिवानी ने बताया हमेशा चुभेगी भोजपुरी एक्टर की ये बात

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें