Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Bigg Boss OTT 3: तीन लोगों के बाहर होते ही एल्विश यादव ने लिया टॉप 3 का नाम, बताया कौन जीत सकता है इस सीजन की ट्रॉफी

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
Mon, 22 Jul 2024, 05:53:AM
अगला लेख

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन पहली बार एक साथ तीन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। शो से तीन स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के बाहर होते ही फैंस काफी हैरान हुए। शो से इस वीकेंड का वार में पहले दीपक चौरसिया को बाहर किया गया। उसके बाद सना सुल्तान और वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अदनान शेख को बाहर किया गया। अदनान महज एक हफ्ते ही घर में टिक पाए। एलिमिनेशन के अलावा वीकेंड का वार में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव और फैजल शेख पहुंचे, जिन्होंने एक अलग ही माहौल बना दिया। ऐसे में अब एल्विश ने बताया कि कौन से तीन कंटेस्टेंट विनर बन सकते हैं।

एल्विश ने बताया कौन बन सकता है विनर

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 3 में जाकर अपने दोस्त लवकेश कटारिया को फुल सपोर्ट किया। शो में एल्विश और फैजल शेख के बीच काफी बवाल भी देखने को मिला। दोनों ने एक दूसरे को जमकर रोस्ट किया। इसी बीच अब एल्विश ने biggbossott3.tazakhabar को दिए इंटरव्यू में बताया कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी जीत सकता है। एल्विश से जब पूछा गया कि आप टॉप 3 में किसको देख रहे हो। इस पर एल्विश ने बिना देरी किए अपने फेवरेट और 3 स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के नाम लिए। इस पर एल्विश ने कहा कि टॉप 3 में मैं देख रहा हूं, लवकेश कटारिया को सना मकबूल को और विशाल पांडे को। एल्विश अब अपने दोस्त का नाम न लेते ऐसा हो सकता था। हालांकि, उन्होंने रणवीर शौरी और साई केतन का नाम नहीं लिया, जबकि उन्हें भी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

घर में होगा इन कंटेस्टेंट के बीच महायुद्ध

बिग बॉस ओटीटी से बीते वीकेंड का वार में पत्रकार दीपक चौरसिया के बाद सना मकबूल और अदनान शेख को भी बाहर कर दिया गया। इनके अलावा शो से वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया है। ऐसे में अब घर में साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और  रैपर नेजी के बीच कांटे की टक्कर है। अदनान ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है। 

ऐप पर पढ़ें
elvish yadavBigg Boss OTT 3
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन