बिग बॉस ओटीटी 3 अब फिनाले से कुछ ही कदम दूर है। इस बीच अब फिनाले से पहले शो से 2 कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं और वो हैं लवकेश कटारिया और अरमान मलिक। लवकेश के बाहर होने पर फैंस ज्यादा हैरान हैं। सोशल मीडिया पर अनफेयर एविक्शव भी ट्रेंड कर रही है। इस बीच अब एल्विश यादव का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने भड़कते हुए मेकर्स पर सवाल उठाए हैं।
एल्विश ने ट्वीट किया, वोट्स से नहीं निकाल पाए? जाहिर सी बात है कि हर बार लवकेश को ज्यादा वोट्स मिलते हैं चाहे एल्विश यादव की मदद से ही। वहीं फैंस ट्वीट कर रहे कि अब तक के सभी टास्क में लवकेश ने अच्छा खेला है और वह फिनाले में जाना डिजर्व करते थे।
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक नॉमिनेट हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान ऑडियंस वोट्स से बाहर हुए हैं। अरमान के बाहर होने के बाद कंटेस्टेंट्स के वोट्स के हिसाब से लवकेश बाहर हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही एल्विश ने लवकेश के लिए बड़ा मीटअप रखा था जिसमें कई यूट्यूबर्स आए थे। उस वक्त एल्विश ने यह भी कहा था कि इस बार भी ट्रॉफी हमारे पास आनी चाहिए। लेकिन एल्विश की सारी मेहनत खराब हो गई है क्योंकि लवकेश तो फिनाले तक भी नहीं पहुंच पाए।
बता दें कि पिछले वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हुए। विशाल के एविक्शन से भी दर्शक हैरान थे क्योंकि वह अच्छा खेल रहे थे। अब फिलहाल शो में सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, नेजी और कृतिका मलिक हैं। देखते हैं इनमें से कौन शो की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।