Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया के बाहर होने से शो के मेकर्स पर भड़के एल्विश यादव, जानें क्या कहा

बिग बॉस ओटीटी से हाल ही में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का पत्ता साफ हो गया है। लवकेश के बाहर होने से उनके दोस्त एल्विश यादव काफी गुस्से में हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
Wed, 31 Jul 2024, 05:56:AM
अगला लेख

बिग बॉस ओटीटी 3 अब फिनाले से कुछ ही कदम दूर है। इस बीच अब फिनाले से पहले शो से 2 कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं और वो हैं लवकेश कटारिया और अरमान मलिक। लवकेश के बाहर होने पर फैंस ज्यादा हैरान हैं। सोशल मीडिया पर अनफेयर एविक्शव भी ट्रेंड कर रही है। इस बीच अब एल्विश यादव का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने भड़कते हुए मेकर्स पर सवाल उठाए हैं।

एल्विश का रिएक्शन

एल्विश ने ट्वीट किया, वोट्स से नहीं निकाल पाए? जाहिर सी बात है कि हर बार लवकेश को ज्यादा वोट्स मिलते हैं चाहे एल्विश यादव की मदद से ही। वहीं फैंस ट्वीट कर रहे कि अब तक के सभी टास्क में लवकेश ने अच्छा खेला है और वह फिनाले में जाना डिजर्व करते थे।

कौन कैसे हुआ बाहर

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक नॉमिनेट हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान ऑडियंस वोट्स से बाहर हुए हैं। अरमान के बाहर होने के बाद कंटेस्टेंट्स के वोट्स के हिसाब से लवकेश बाहर हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही एल्विश ने लवकेश के लिए बड़ा मीटअप रखा था जिसमें कई यूट्यूबर्स आए थे। उस वक्त एल्विश ने यह भी कहा था कि इस बार भी ट्रॉफी हमारे पास आनी चाहिए। लेकिन एल्विश की सारी मेहनत खराब हो गई है क्योंकि लवकेश तो फिनाले तक भी नहीं पहुंच पाए।

कौन हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

बता दें कि पिछले वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हुए। विशाल के एविक्शन से भी दर्शक हैरान थे क्योंकि वह अच्छा खेल रहे थे। अब फिलहाल शो में सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, नेजी और कृतिका मलिक हैं। देखते हैं इनमें से कौन शो की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
Bigg Boss OTT 3elvish yadavLovekesh Kataria
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन