Bigg Boss OTT 3: लवकेश की हुई चांदी ही चांदी, कमा डाले ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनिंग प्राइज से 5 गुना ज्यादा पैसे
- Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria: लवकेश कटारिया ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर आ गए हैं। आइए आपको उनकी कमाई के बारे में बताते हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले अब बस दो दिन दूर है। फिनाले से पहले मेकर्स ने अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को एलिमिनेट कर दिया। कहा जा रहा है कि बिग बॉस ने सबसे पहले ‘हेड ऑफ द हाउस’ रणवीर शौरी से पूछा कि वह लवकेश कटारिया, साई केतन राव और सना मकबूल में से किसे सेव करना चाहते हैं। रणवीर ने साई को सेव किया।
सना ने किया लवकेश को एविक्ट
साई के सेव होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि वे लवकेश और सना में से किसे घर से बेघर करना चाहते हैं। कृतिका मलिक, साई, अरमान मलिक और सना ने लवकेश का नाम लिया। वहीं रणवीर और लवकेश ने सना का नाम लिया। ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों के वोटों के आधार पर लवकेश को घर से बेघर कर दिया।
भड़के फैंस
‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विनर एल्विश यादव और उनके फैंस, लवकेश के एविक्शन को अनफेयर बता रहे हैं। उनका कहना है कि बिग बॉस लवकेश को वोट्स के आधार पर बाहर नहीं निकाल पा रहे थे इसलिए उन्होंने घरवालों के वोट्स के आधार पर उसे ट्रॉफी की रेस से बाहर किया।
कितनी हुई लवकेश की कमाई?
खैर! अब लवकेश बाहर आ गए हैं। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, लवकेश एक एपिसोड का तीन लाख रुपये ले रहे थे। वह तकरीबन 40 दिन बिग बॉस के घर के अंदर रहे। यानी 40 दिन में उन्होंने तकरीबन 1.2 करोड़ रुपये कमाए। दिलचस्प बात ये है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3' की विनिंग प्राइज मनी 25 लाख रुपये है। वहीं लवकेश ने शो जीते बिना विनिंग प्राइज से पांच गुना ज्यादा कमा लिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।