Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Did Shivani Kumari Family Gave Hint She Will Get Eliminate From Show

Bigg Boss Ott 3 : क्या शिवानी कुमारी के बाहर होने की परिवार को है पहले से भनक, कहा- हमने फोन देखा कि…

शिवानी कुमारी को लेकर खबर आई कि वह इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगी। इस बीच उनका एक व्लॉग सामने आया है।

Bigg Boss Ott 3 : क्या शिवानी कुमारी के बाहर होने की परिवार को है पहले से भनक, कहा- हमने फोन देखा कि…
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 09:49 AM
share Share

बिग बॉस ओटीटी में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन दोस्त विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमार नॉमिनेट हुए हैं। पहले जियो सिनेमा का एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें लिखा था कि विशाल पांडे बाहर हो गए हैं। लेकिन फिर ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया। इसके बाद अब खबर आ रही है कि शिवानी कुमारी शो से बाहर हो जाएंगी। 

शिवानी की भांजी को हो रही थी भनक

इस बीच अब शिवानी के व्लॉग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी भांजी बोलती दिखी हैं कि उन्हें लग रहा है कि मौसी बाहर ना हो जाएं। दरअसल, शिवानी की गौर मौजूदगी में उनकी भांजी व्लॉग बना रही हैं। वीडियो में वह शो देखकर बोलती हैं कि कृतिका मलिक और मौसी की लड़ाई हो गई। मौसी गलत नहीं थीं, लेकिन कृतिका के साथ-साथ उनके पति अरमान मलिक भी मौसी से लड़ने लगे।

मौसी बाहर ना हो जाएं

इसके बाद शिवानी की भांजी बोलती हैं कि रणवीर शौरी अब हेड ऑफ हाउस बन गए हैं। उनकी ही टीम से हैं तो पता नहीं क्या होगा। मौसी कहीं एलिमिनेट ना हो जाएं। दिल धड़क रहा है। मैंने फोन देखा कि शिवानी मौसी, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया नॉमिनेट हुए हैं। तीनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हम चाहते हैं मौसी बच जाएं और वह शो की ट्रॉफी जीत कर आएं। गांव की बेटी गई हैं तो जीतेंगी तो मजा आएगा।

वह आगे बातती हैं कि मैं बहुत मेहनत कर रही हूं। 11 बजे तक व्लॉग बना रही हूं और फिर एडिट करूंगी। मेरी मेहनत का फल दे दो और मेरी मौसी को विनर बना दो। अगर ऐसा हो जाएगा तो मजा ही आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें