Bigg Boss OTT 3: आ गई बिग बॉस ओटीटी 3 की रिलीज डेट, इस बार शो देखने के लिए देने होंगे पैसे
- Bigg Boss OTT 3: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ और ‘बिग बॉस 18’ से जुड़ा अपडेट आया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ साल 2024 में आएगा। इस बात की पुष्टि मेकर्स ने कर दी। इसके साथ ही शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। जी हां, सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ और ‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर से जुड़ा अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ को 60 दिनों के अंदर खत्म कर दिया जाएगा।
सलमान खान करेंगे होस्ट
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने सियासत.कॉम को बताया कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रीमियर जून में निर्धारित किया गया है। मेकर्स ने 4 या 5 जून को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रीमियर कर सकते हैं। वहीं फिनाले अगस्त में रखने की प्लानिंग चल रही है। सूत्र ने ये भी बताया कि इस रिएलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे और मेकर्स दर्शकों के मनोरंजन के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आएंगे।
25 अप्रैल के दिन होगी घोषणा!
सूत्र का कहना है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के समापन के बाद, मेकर्स ‘बिग बॉस 18’ की तैयारियों में लग जाएंगे। वे ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर सितंबर के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में करेंगे। हालांकि, अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। आधिकारिक तौर पर भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ और ‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर की जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, द खबरी के मुताबिक जियो सिनेमा 25 अप्रैल के दिन ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ पर अपडेट दे सकता है।
लेना होगा ओटीटी का सब्सक्रिप्शन
कहा ये भी जा रहा है कि इस बार बिग बॉस देखने के लिए दर्शकों को पैसे देने पड़ेंगे। जी हां, रिएलिटी शो को देखने के लिए आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।