Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 contestant lovkesh kataria tells wy he gifted gold earrings to Shivani on rakshabandhan

लवकेश कटारिया ने शिवानी के घर जाकर क्यों दिया इतना महंगा गिफ्ट, बोले- जब बिग बॉस के घर में थे तब…

  • लवकेश कटारिया ने शिवानी से किया हुआ वादा निभाया और रक्षाबंधन से पहले उनसे मिलने पहुंचे। लवकेश ने शिवानी को सोने के झुमके दिए साथ में बताया कि ऐसा क्यों किया।

लवकेश कटारिया ने शिवानी के घर जाकर क्यों दिया इतना महंगा गिफ्ट, बोले- जब बिग बॉस के घर में थे तब…
Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 06:37 AM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया ने शिवानी को बहन मानते हैं। उन्होंने वादा किया था कि वह उनके साथ रक्षाबंधन मनाएंगे। अब त्योहार से पहले लवकेश उनके घर सरप्राइज विजिट पर पहुंचे। साथ में उनकी गर्लफ्रेंड आशना भी थीं। लवकेश ने शिवानी को गिफ्ट दिया। शिवानी के गांववालों ने लवकेश को माला पहनाकर स्वागत किया। लवकेश ने यह भी बताया कि उन्होंने शिवानी को यह तोहफा क्यों दिया।

शिवानी बोलीं- भाभी तो अंग्रेज हैं

बिग बॉस के घर पुराने दोस्त अक्सर दुश्मन बन जाते हैं और कई नए रिश्ते भी जुड़ते हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में ऐसा ही नया रिश्ता लवकेश और शिवानी के बीच बना। शिवानी लवकेश को भाई मानती हैं। रक्षाबंधन से पहले लवकेश अपनी गर्लफ्रेंड आशना के साथ शिवानी के गांव सरप्राइज देने पहुंचे। शिवानी को आशना काफी पसंद आईं और बोलीं कि भाभी एकदम अंग्रेज दिखती हैं।

शिवानी की करवाई सना-विशाल से बात

लवकेश और शिवानी दोनों ने अपनी इस रीयूनियन का व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। शिवानी और लवकेश दोनों एक-दूसरे से मिलकर खुश होते हैं और बिग बॉस की यादें ताजा करते हैं। शिवानी लवकेश को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाती हैं। लवकेश शिवानी को दिखाते हैं कि उनके लिए सोने के इयररिंग्स लाए हैं। बोलते हैं कि वह अपनी शादी के लिए रख सकती है। लवकेश शिवानी की मां से मिलते हैं। गांव के लोग लवकेश का स्वागत माला पहनाकर करते हैं और उनसे मिलने आते हैं। लवकेश वीडियो कॉल करके शिवानी की विशाल और सना मकबूल से बात करवाते हैं।

गर्लफ्रेंड आशना ने एल्विश का कहा छपरी? लवकेश बोले- पहले मुझे भी ऐसा लगा…

बताया, क्यों लाए गिफ्ट

व्लॉग के आखिर में लवकेश बताते हैं कि उन्होंने शिवानी को गिफ्ट क्यों दिया। वह बोलते हैं, पहले तो अपनों को गिफ्ट देने के लिए वजह की जरूरत नहीं होती। जब तुम्हारा भाई बाहरवाला बनकर पकड़ा गया था तब छोरी ने, विशाल ने, सना मकबूल ने चक्की घुमाई थी। तुम्हारे भाई को बचा रहे थे। कोई नहीं था ये तीन साथ खड़े थे। शिवानी ने बताया था, भैया हाथ तो दुख रहा है, चक्की चलाते-चलाते कंगन घिस गया है। उस टाइम मैंने कहा, तेरा भाई किसी को गिफ्ट करेगा। मैंने सोचा कि बाद में मिलने आ पाऊं या ना आ पाऊं तो सोचा बहन को मिलकर आऊं। कटारिया ने यह भी बताया कि वह जल्दबाजी में कंगन नहीं खरीद पाए थे तो सोने इयरलिंग्स लाए।

देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें