Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Contestant Kritika Malik Reacted on Munawar Faruqui tight clothes comment

Bigg Boss OTT 3: कृतिका मलिक का मुनव्वर फारुकी को जवाब, टाइट कपड़ों पर कहा- मैंने स्पोर्ट्स ब्रा और...

  • Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस हाउस में इस बार कृतिका मलिक के कपड़ों को लेकर खूब कमेंटबाजी हुई है। मुनव्वर फारुकी ने भी इस मुद्दे पर उनकी टांग खींची। अब बाहर आकर कृतिका ने इस बारे में जवाब दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 01:09 AM
share Share

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रांड फिनाले भले ही सना मकबूल जीती हों, लेकिन इस सीजन की सबसे चर्चित फीमेल कंटेस्टेंट कृतिका मलिक ही रही हैं। बिग बॉस हाउस में अपने पति अरमान मलिक और सौतन पायल मलिक के साथ पहुंचीं कृतिका घर में सबसे लंबे वक्त तक टिकी रहीं दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट (पहली सना) थीं। बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका मलिक अपने बयानों से लेकर विशाल पांडे को पड़े थप्पड़ की वजह बनने तक के लिए सुर्खियों में रहीं। अब घर से बाहर आकर उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए हैं।

टाइट कपड़ों के सवाल पर कृतिका का रिएक्शन

कृतिका मलिक ने मुनव्वर फारुकी की टाइट कपड़ों वाली बात पर भी कमेंट किया है। कृतिका मलिक ने कहा, "मुझे मुनव्वर की बाकी सारी बातें सेंसिबल लगीं, लेकिन ये बात समझ नहीं आई कि मैं टाइट कपड़े पहनती हूं। यार तुम जिम सलवार सूट पहन कर जाओगे क्या? जाहिर है कि वहां जिम की आउटफिट थी, जो सब पहनते हैं। मैंने कोई गलत कपड़े नहीं पहने थे, मैंने स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स पहनी हुई थी। वो हर लड़की पहनती है, मैं कोई अनोखी नहीं हूं।" इसके बाद उनसे विशाल वाले कमेंट के बारे में पूछा गया।

'जब तुम किसी को कान में बोलते हो और दूसरा बंदा...'

तब कृतिका ने कहा कि हालांकि यह किसी भी कंटेस्टेंट के लिए बहुत आम बात है कि वो दूसरे की तारीफ करे, लेकिन विशाल की नीयत ठीक नहीं थी। कृतिका ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। यूट्यूबर ने अपनी सफाई में कहा, "शो में एक दूसरे को यह बोलना कि आप अच्छे लग रहे हो, ये सब नॉर्मल है। मैं भी सना को, नैजी भाई को बोल देती थी, कि आप मस्त लग रहे हो। पर तुम जब किसी को कान में बोलते हो और दूसरा बंदा बोल रहा है कि गलत बोला है, और फिर वो बाद में पलट रहा है, तो उसकी दिक्कत है।"

अपनी बात पर अड़ीं कृतिका, कहा- मैंने सही किया

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने कहा कि जब सामने वाला बोल रहा है कि गलत नीयत से बोला गया है, तो फिर वो गलत ही है। मैंने बिलकुल सही किया है। बता दें कि यह पूरा मामला लव कटारिया के उन कमेंट के बाद शुरू हुआ था जब उन्होंने गार्डन एरिया में कृतिका मलिक को देखते हुए यह कहा कि भाभी सुंदर लगती हैं और भईया बहुत भाग्यशाली हैं। इसके बाद अरमान मलिक ने लव कटारिया को इसी मुद्दे पर थप्पड़ जड़ दिया और बात बहुत ज्यादा बढ़ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें