सना मकबूल के विनर बनने पर अरमान मलिक ने उठाए सवाल, कहा- दो महीने पहले ही वो अपने कपड़ों के साथ...
- अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरमान बिग बॉस विनर को लेकर कुछ ऐसा कहते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड 'बिग बॉस ओटीटी 3' का सफर खत्म हो चुका है। इस शो की शुरुआत 16 लोगों को साथ हुई थी और अंत सना मकबूल के विनर बनने के साथ खत्म हुआ। सना ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख विनिंग अमाउंट भी अपने नाम किया। शो के फर्स्ट रनरअप रैपर नेजी थे। शो से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो में सबसे ज्यादा अगर किसी ने सुर्खियां बटोरी है तो वो है मलिक फैमिली। शो में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें दो शादी को लेकर काफी ट्रोल किया गया। यही नहीं शो में अरमान और विशाल पांडे के बीच थप्पड़ कांड भी काफी चर्चा में रहा। ऐसे में अब अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरमान बिग बॉस विनर को लेकर कुछ ऐसा कहते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
क्या सना मकबूल को पता था वो बनेंगी विनर?
अरमान मलिक और पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है, जो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में अरमान और पायल कहते हैं, 'सना ने जो ड्रेस पहनी थी ना उसका वो ऑलरेडी शूट करके आ चुकी है। मतलब उसने जितने भी कपड़े पहने हैं उसका वो ऑलरेडी वो अपने इंस्टा पर शूट करके आ चुकी है। यानी उसको पहले से ही पता था कि वो इतने टाइम तक शो में रुकेगी और ये-ये ड्रेस मुझे पहननी है।'
दो महीने पहले से ही उसे पता था
इसके बाद अरमान आगे बोलते हैं, 'सना जो ड्रेस पहनी थी बिग बॉस में देखो मुझे दो दिन पहले पता था कि क्या पहनना है और उसे दो महीने पहले पता था। वो सारे कपड़ों का सूट करके आई थी बाकायदा। जहां से उनकी ड्रेस आती थी उसने पहले से बना रखी थी।' इस वीडियो को देखने बाद यूजर्स अरमान और पायल को ही ट्रोल ही कर रहे हैं। यूजर्स बोल रहे हैं कि सभी लोग पहले से ही शूट करके आते हैं, अगर बाहर हो जाती तो नहीं डालती।
अरमान ने सना के बॉयफ्रेंड के लुक पर किया ऐसा कमेंट, भड़क सकती हैं बिग बॉस विनर
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।