Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Second Wife Kritika Malik Breaks Down On Live Streaming Payal Malik

Bigg Boss OTT 3: मीडिया ने अरमान मलिक से पूछे तीखे सवाल, लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोईं कृतिका मलिक

  • ग्रैंड फिनाले से पहले मीडिया कर्मियों ने बिग बॉस के घर में एंट्री की। मीडिया ने घरवालों से उनकी जर्नी के साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तीखे सवाल किए।

Bigg Boss OTT 3: मीडिया ने अरमान मलिक से पूछे तीखे सवाल, लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोईं कृतिका मलिक
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 06:09 AM
हमें फॉलो करें

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले अगले महीने 2 अगस्त होने जा रहा है। इसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। फिनाले से पहले ही दो सदस्यों को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शो से शिवानी कुमारी और विशाल पांडे का सफर खत्म हो चुका है। विशाल के जाने से उनके खास दोस्त लवकेश कटारिया अपने आंसू रोक नहीं पाए। ऐसे में अब ग्रैंड फिनाले से पहले मीडिया कर्मियों ने बिग बॉस के घर में एंट्री की। मीडिया ने घरवालों से उनकी जर्नी के साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तीखे सवाल किए। ऐसे में अरमान मलिक की मैरिड लाइफ पर सवाल न किए जाते ऐसा ना मुमकिन था। मीडिया कर्मियों ने अरमान की शादी को लेकर कई सवाल पूछे। साथ ही शो के अंदर और बाहर उनके व्यवहार पर यूट्यूबर को खरी-खोटी सुनाई। मीडिया के जाने के बाद अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फूट-फूटकर रोईं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कृतिका की तस्वीरें

कृतिका मलिक की कुछ तस्वीरें विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कृतिका फूट-फूटकर रोती नजर आईं। दरअसल, पति अरमान मलिक पर मीडिया के तीखे सवालों के बाद कृतिका अकेले में बैठकर खूब रोईं। उस घर में अरमान भी मौजूद थे, लेकिन वो अपनी पत्नी के पास नजर नहीं आए। कृतिका ऑन कैमरा रोती नजर आ रही हैं। आखिर कृतिका के रोने की पीछे क्या वजह है इस बात का अभी तक पता नहीं चला। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये भी है कि कृतिका अपने पति यानी अरमान को भी कुछ नहीं बता रही हैं कि वो आखिर किस बात पर रो रही हैं।

पायल के तलाक का सुनकर अरमान को लगा झटका

पायल मलिक शो से बाहर जाने के बाद लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पायल एक तरफ जहां अपने पति अरमान मलिक और कृतिका को सपोर्ट कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में अरमान से तलाक लेने की बात बोलकर सभी को हैरान कर दिया। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरमान के ये बात पता चली तो उन्हें काफी अजीब लगा। बिगबॉसओटीटी3.ताजाखबर के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रणवीर शौरी ने अरमान से पूछा, 'आपके लिए आज सबसे ज्यादा तड़कता-भड़कता सवाल कौन सा था?' अरमान ने कहा, 'एक सवाल था! वो मेरे को कहते हैं कि पायल अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती। बाहर इस बात को लेकर हंगामा हो रहा है।' इस पर रणवीर ने कहा, 'वो तो तेरे लिए कपड़े भेज रही है।' इस पर अरमान ने कहा, 'वो तो...उसको मसाला चाहिए था...'।

 

 

लवकेश-अरमान को पछाड़ इसने मारी टॉप 5 में बाजी! क्या ले जाएगा इस सीजन की ट्रॉफी?

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें