Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Armaan Malik Reassures Kritka Malik As She Fears He Will Leave Her

Bigg Boss Ott 3 : कृतिका मलिक को सताया डर, कहीं छोड़ ना दे पति, अरमान बोले- हमारा रिश्ता अब...

अरमान मलिक और कृतिका मलिक बिग बॉस में एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं। हाल ही में इतने कड़वे सवालों का सामना करने के बाद दोनों टूट गए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 12:03 AM
share Share

बिग बॉस ओटीटी 3 के बीते एपिसोड में अरमान मलिक और कृतिका मलिक को पत्रकारों के कुछ तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। उनके रिश्ते पर कई सवाल खड़े हुए, कृतिका को काफी ताने सुनने पड़े दोस्त के पति से शादी करने पर। कृतिका इसके बाद काफी इमोशनल भी हुईं। इतना ही नहीं वह अरमान से यह तक पूछ लेती हैं कि उन्हें छोड़ेंगे तो नहीं। अरमान फिर कृतिका को भरोसा दिलाते हैं कि वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे।

क्या हुआ अरमान-कृतिका के बीच

शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अरमान, कृतिका और साई साथ बैठकर बात करते हैं। वह कहते हैं कि यार हमारा रिश्ता अब क्या इतना कच्चा है क्या जो अब भी माइंड में ये शक है कि मैं तुझे छोड़ दूंगा। इस पर कृतिका कहती हैं कि जो भी कुछ हुआ है न हाल ही में उससे थोड़ा वह परेशान है।

अरमान ने बोला भरोसा रख

अरमान बोलते हैं कि भूल जा उसे। तूने कुछ गलत किया है यहां? कृतिका कहती हैं नहीं। तो अरमान बोलते हैं बस फिर सब भूल जा। परिवार पर भरोसा रखा। जो भी हम कर रहे हैं परिवार के लिए कर रहे हैं।

साई बोले तुम तीनों हो एक

वहीं साई बोलते हैं कि यार जितना मैंने देखा है तुम लोगों को मुझे लगता है कि तीनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है। कृतिका फिर कहती हैं कि मैं जब भी शीशे के सामने खड़ी होती हूं न तो बहुत कॉन्फिडेंस के साथ खड़ी होती हूं कि कुछ गलत नहीं किया। अरमान फिर कहते हैं तू यहां पायल के लिए मर रही है, वो वहां तेरे लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें