Bigg Boss OTT 3: मीडिया के जाने के बाद कृतिका पर भड़के अरमान मलिक, बोले- मैनरलेस बातें कर रही है सारी
- Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका पर भड़क गए। क्यों? आइए बताते हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के सदस्य मीडिया के तीखे सवाल सुनने के बाद हैरान रह गए। वे मीडिया के जाने के बाद उन सवालों पर बात करने लगे। कृतिका, साई से बोलीं, ‘मुझे हमेशा बोला जाता है डायन 10 घर छोड़कर करती है। अपनी फ्रेंड के पति के साथ ऐसे…मुझे तो यार सात साल हो गए ये सब सुनते-सुनते कि मैंने क्या करा है, मैंने क्या करा है। भाई! मैंने किया है तो मैंने झेला भी है।’
पत्रकार से चिढ़ी कृतिका
रणवीर बोले, ‘किसी किसी पत्रकार के चेहरे पर ही लिखा हुआ था कि वो आपको जज कर रहे हैं। एक पत्रकार थी, उनके चेहरे पर ही दिख रहा था कि वो आपको जज कर रही हैं।’ कृतिका बोलीं, ‘हां! कुछ लोग न हमें देखकर गुस्सा कर रहे थे। मैंने देखा। एक मुझे देखकर मुंह बना रही थीं। गुड्डू वो चश्मे वाली लेडी नहीं थी…वो…मतलब एक तरीका होता है, वो मुझे ऐसे देख रही थीं…यार आप मुझे ऐसे कैसे देख सकते हो। मैं आपका खाकर थोड़ी बैठी हूं यार?’
भड़के अरमान
कृतिका की बात का जवाब देते हुए अरमान बोले, ‘तू कौन-से माहौल में है? बिना मैनरलेस बातें कर रही है सारी। मुझे लग रहा है। जब से तू प्रेस से मिलकर आई है न, मैं कई बार नोटिस कर चुका हूं। गोलू तू किसी को रोक थोड़ी सकती है। उनकी मर्जी है वो जैसा करें करने दे।’ कृतिका बोलीं, ‘रणवीर सर भी तो बोल रहे हैं किचन में खड़े होकर।’ अरमान बोले, ‘बोलने दे। तेरा बात करने का तरीका अलग है न। उनका अलग है। आज तू न वैसी पागल लग रही है जैसी शिवानी के टाइम थी।’
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।