अरमान ने कृतिका बड़े को प्यार से पहनाई डायमंड रिंग, उतर गया पायल का चेहरा, पब्लिक ने किया ट्रोल
- अरमान मलिक को उनके लेटेस्ट वीडियो के लिए ट्रोल किया जा रहा है जिसमें वो कृतिका मलिक को बड़े प्यार से डायमंड रिंग गिफ्ट करते हैं। इस वीडियो में पायल के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है।
बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों के नाम रहा। ट्रॉफी भले ही सना मकबूल जीत गई हों, लेकिन इस सीजन के दौरान मलिक फैमिली ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी। अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस हाउस में पहुंचे अरमान मलिक कभी थप्पड़ कांड को लेकर तो कभी इंटीमेट वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहे। शो खत्म होने के बाद भी अरमान और उनकी दोनों पत्नियां (पायल और कृतिका) सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक ताजा वीडियो में अरमान अपनी दोनों पत्नियों को डायमंड रिंग गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं।
अरमान ने कृतिका को पहनाई डायमंड रिंग
अरमान मलिक एक लेटेस्ट वीडियो में अपनी पत्नी कृतिका मलिक को डायमंड रिंग गिफ्ट करते हैं। खूबसूरत डेकोरेशन वाली लोकेशन पर कृतिका और पायल मलिक खूबसूरत ड्रेस पहनकर खड़ी है। अरमान मलिक जूलरी का बॉक्स खोलते हैं और कहते हैं- गोलू (कृतिका मलिक) के लिए एक बढ़िया सी रिंग। वहां खड़े सभी लोग तालियां बजाते हैं। अरमान कहते हैं कि इसे पहनो तो सही। तब वहीं पास में खड़ी उनकी मां कहती हैं- आप पहनाओ ना। तब अरमान अपने हाथों से कृतिका को रिंग पहनाते हैं। इस दौरान पायल के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आती है।