Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Bigg Boss Ott 3: अदनान शेख ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे एक टिश्यू पेपर की तरह यूज किया और फिर अगले दिन...

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
Fri, 26 Jul 2024, 05:45:AM
अगला लेख

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। शो तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में अब शो में 8 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच मुकाबला हर दिन बेहद तगड़ा होता जा रहा है। शो से बीते वीकेंड के वार में ट्रिपल एविक्शन में सबसे पहले दीपक चौरसिया को एविक्ट किया गया। उसके बाद सना सुल्तान और अदनान शेख को भी बाहर कर दिया गया। शो से बाहर जाते ही अदनान शेख ने मेकर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। अदानन ने साफ-साफ कहा कि उन्हें टिश्यू पेपर की तरह यूज किया और फिर बाहर कर दिया गया।

अदनान ने लगाए मेकर्स पर आरोप

'बिग बॉस ओटीटी 3' में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले अदनान शेख को महज कुछ ही दिनों में घर से बाहर कर दिया गया। ऐसे में शो से बाहर आते ही अदनान ने मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अदनान ने अपने हालिया इंटरव्यू में शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'मुझे बुलाकर, फैजल शेख और एल्विश यादव को बुलाकर यूट्यूब और फैन पेज का सारा एक्सट्रैक्शन खींचना चाहते थे। उनका वो काम जिस दिन पूरा हो गया उसके अगले दिन ही मैं घर से बाहर। तो एक टिश्यू पेपर की तरह मुझे यूज किया गया मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जब शो में वो एक्ट्रेक्शन नहीं था तब मेरे को बुलाया गया और इस चीज के लिए यूज किया गया तो मेरे में है वो बात।'

शो में अपने दोस्त को सपोर्ट करने पहुंचे थे अदनान शेख

अदनान शेख 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपने दोस्त विशाल पांडे को सपोर्ट करने आए थे। उन्होंने आते ही घरवालें से पंगे लेने शुरू कर दिए थे। अदनान लगातार विशाल को लवकेश कटारिया से दूर रहने की सलाह देते दिखे। उन्होंने यहां तक कहा कि शो में कटारिया सिर्फ विशाल से दोस्ती का नाटक कर रहा है। हालांकि, बाद में अदनान और कटारिया के बीच भी रिश्ता ठीक ठाक देखा गया।

ऐप पर पढ़ें
Bigg Boss OTT 3elvish yadav
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन