Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' लगातार खबरों में छाया हुआ है। इस शो को फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में घर वालों को तगड़े टास्क का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई खुद को घर में सुरक्षित रखने के लिए हर वो दांव पेंच अपना रहा है जो वो अपना सकता है। ऐसे में इस बार के वीकेंड के वार ने हर किसी को हैरान कर दिया। शो में एक साथ तीन लोगों के बेघर होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा। शो के इस ट्रिपल एविक्शन में दीपक चौरसिया, सना सुल्तान और अदनान शेख को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में आठ लोग ही बचे हैं। शो से बाहर आने के बाद अदनान शेख घरवालों सहित मेकर्स की भी पोल खोलते दिख रहे हैं। इसी बीच उन्होंने फिर से एल्विश यादव पर अपनी भड़ास निकाली है।
अदनान शेख ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में एल्विश यादव को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। अदनान के इस वीडियो को India Forums के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस दौरान जब अदनान से पूछा गया कि पहली बार एल्विश और फैजल जब एक मंच पर आमने सामने आए तो कैसा लगा। इस पर अदनान ने कहा, 'दोनों (फैजल और एल्विश) जन आए अपने-अपने फ्रेंड को डिफेंड करने। फैजल बहुत ही डीसेंट तरीके से अपने लेवल को मेंटेन करते हुए जवाब दे रहा था, जो सामने खड़ा था उसकी तरह नीचे नहीं गिरा। उतनानीच नहीं बना। एक डीसेंट तरीके से उसने जवाब दिया। कभी-कभी न किसी इंसान को उसी की तरह नीचा उतरकर उसी की तरह उसे जवाब देने की जरूरत है।
इसके बाद अदनान ने आगे कहा, 'अभी मैं थोड़ा बिजी हूं। फिर मैं देखूंगा वो बहुत सारी वीडियो बनाया है मेरे पर। एक साथ देखूंगा फिर जवाब दूंगा। उसको उसी के तरीके से जवाब दूंगा। वो जहां पर रहता है वहां कमजोरों पर ताकत आजमाता है। 12-15 लड़के ले जाकर मारता है। ये वहां पर चलता होगा, लेकिन मुंबई में नहीं।' इस वीडियो से साफ है कि दोनों के बीच की जंग अभी और भी बढ़ने वाली। अदनान पूरी तरह से एल्विश को जवाब देने के लिए तैयार हैं। अदनान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े:अदनान ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे टिश्यू पेपर की तरह यूज किया और…