Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 4 Sara Khan Married Krish Pathak Divorced Ali Merchant 2011 says i felt like his wife
दोबारा शादी के बंधन में बंधी ये एक्ट्रेस, पहली बार बिग बॉस के घर में हुई थी वेडिंग

दोबारा शादी के बंधन में बंधी ये एक्ट्रेस, पहली बार बिग बॉस के घर में हुई थी वेडिंग

संक्षेप: बिग बॉस 4 में नजर आईं सारा खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने एक्टर कृष पाठक के साथ शादी रचाई है। बता दें, साल 2011 में अली मर्चेंट से सारा खान का तलाक हुआ था। 

Wed, 8 Oct 2025 10:48 AMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 4 में नजर आईं सारा खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक के साथ 6 अक्टूबर को कोर्ट में शादी रचाई। ये सारा खान की दूसरी शादी है। इससे पहले सारा खान ने बिग बॉस के घर में ही शादी रचाई थी। सारा खान ने साल 2010 में एक्टर अली मर्चेंट से शादी रचाई थी। हालांकि, साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सारा खान ने रचाई शादी

सारा खान और कृष ने अभी शादी की आधिकारिक तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। बॉम्बे टाइम्स से खास बातचीत में सारा खान ने शादी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जिस दिन से वो और कृष साथ में रहना शुरू हुए, वो कृष की पत्नी की तरह महसूस करती थीं, लेकिन शादी रजिस्टर करना एक अलग अनुभव है।

सारा ने कहा,"मेरे रोंगटे खड़े हो गए। एक पार्टनर में मुझे जो भी चाहिए था वो सब उसमें है। मुझे लगता है कि जब आप धैर्य से इंतजार करते हैं, सही शख्स आ जाता है। मुझे लगता है हमारा कनेक्शन इस जीवन से भी आगे है।"

दिसंबर में होगी ग्रैंड वेडिंग

सारा ने कहा कि वो इस रिलेशनशिप में काफी ग्रो की हैं। मैंने गलतियां की हैं, लेकिन कृष बेस्ट निर्णय है। उन्होंने कहा कि हम लोग रोज एक दूसरे से सीख रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों की कोर्ट मैरिज एक क्लोज सेरिमनी थी। कपल दिसंबर एक ग्रैंड वेडिंग का प्लान कर रहा है।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।